UP News: यूपी में मिशन शक्ति 4.0 का आगाज, सीएम योगी ने नवरात्रि में नारी शक्ति को दिया तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1915446

UP News: यूपी में मिशन शक्ति 4.0 का आगाज, सीएम योगी ने नवरात्रि में नारी शक्ति को दिया तोहफा

Mission Nari Shakti in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 अक्टूबर को मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ कर दिया. महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर उठाए है अहम कदम. सरकार महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आरोग्य बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. 

 

Yogi Mission Shakti

अजीत सिंह/लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार  14 अक्टूबर को मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ कर दिया. इस चरण में योगी सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर अहम कदम उठाए हैं. प्रदेश में आयोजित हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराने के साथ ही विभिन्न रोगों का फ्री में इलाज कराने की व्यवस्था की जा रही है.

कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाने के लिए बेटियों को नियमित रूप से दवाएं और पोषण दिया जाएगा. सीएम योगी का मानना है कि बिना महिलाओं की स्वास्थ्य की चिंता किए यह संकल्प पूरा नहीं हो सकता. ऐसे में सरकार अभियान चलाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आरोग्य बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. 

प्रदर्शन के लिए IEC का प्रयोग
जन जागरुकता रैलियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए (IEC) का प्रयोग और प्रदर्शन किया जाएगा. ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित रैलियों में महिलाओं और बालिकाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर जागरुकता काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा. 

महिलाएं एंव बच्चों को बड़ी राहत 
NPCDCS के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए शुगर , उच्च रक्तचाप, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की फ्री स्क्रीनिंग की सुविधा दी जाएगी. गंभीर शिशुओं के इलाज, सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट UNICEF की स्थापना की जाएगी. साथ ही 10-19 वर्ष की बालिकाओं में एनीमिया से बचाव के लिए साप्ताहिक आयरन संपूर्ण कार्यक्रम के तहत हर महीनें आयरन की गोलियों को खिलाया जाएगा. NDD के अंतर्गत 01 से 19 वर्ष के बच्चों को पेट के कीड़ों से मुक्ति के लिए एल्वेम्डाजोल टैबलेट दी जाएगी.  

महिलाओं के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा
महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर उन्हें जागरूक किया जाएगा. इनमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, और भी कई योजनाओं को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और गर्भवती महिलाओं के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा को प्रमुखता दी जायेगी.  

WATCH: राहु-केतु ने 18 महीने बाद बदली अपनी चाल, इन 5 राशियों को छोड़कर बाकी हो जाएं सावधान

Trending news