Baghpat News: बागपत पुलिस ने पत्नी पर जानलेवा हमले की साजिश रचने वाले पति, उसके साथी तांत्रिक सहित 3 शूटर को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी और 2 शूटर को 5 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी.
Trending Photos
Baghpat/ Kuldeep Chauhan: बागपत जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रचते हुए 5 लाख रुपये में शूटरों की सुपारी दे डाली. लेकिन किस्मत ने पत्नी का साथ दिया, वह गोली लगने के बावजूद बच गई, और पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए पति समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे रची गई साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गौरव, जो लोनी के टीला मोड़ का रहने वाला है, की शादी मुजफ्फरनगर की नीतू से हुई थी. दोनों के बीच लगातार झगड़े होते रहते थे, जिसके चलते गौरव ने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके लिए उसने अपने साथी तांत्रिक कैलाश की मदद ली और 5 लाख रुपये में तीन शूटर – देवेंद्र, सोनू और पंकज को सुपारी देकर पत्नी की हत्या की योजना बनाई.
फिल्मी अंदाज में हुआ हमला
घटना 9 फरवरी की शाम की है, जब गौरव अपनी पत्नी नीतू के साथ कार में सवार होकर बड़नावा (बागपत) की ओर जा रहा था. उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो शूटर आए और कार को हल्की टक्कर मार दी. इसके बाद, प्लानिंग के मुताबिक, बहस शुरू हुई और मौका मिलते ही शूटरों ने नीतू को गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी नीतू की जान बच गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है.
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान हो गई. जब पुलिस ने गौरव से पूछताछ की, तो उसकी कहानी में कई झोल मिले. गहराई से जांच करने पर पूरा षड्यंत्र सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने गौरव, तांत्रिक कैलाश और तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने किया खुलासा
एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना रिश्तों में बढ़ रही कड़वाहट और अपराध की मानसिकता का खतरनाक उदाहरण है. फिलहाल पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कलयुगी बेटे में मां-बाप को उतारा मौत के घाट, हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार, जानें कपूत की क्रूर कहानी