राजस्थान के इस शहर में है भारत का सबसे बड़ा किला, नाम जानते हैं आप?

Ansh Raj
Feb 20, 2025

मेहरानगढ़ किले का इतिहास

यह किला 1459 में राव जोधा द्वारा बनाया गया था.

यह किला जोधपुर में स्थित है और 410 फीट की ऊंची पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है.

मेहरानगढ़ किले की वास्तुकला बहुत ही अद्भुत और महीन है, जिसमें 20वीं शताब्दी और 5वीं शताब्दी की वास्तुकला देखने को मिलती है.

इस किले में 7 द्वार हैं, जिनमें से जयपोल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.

किले के अंदर मोती महल, शीश महल, फूल महल जैसे कई सुंदर महल हैं.

मेहरानगढ़ किले का म्यूजियम राजस्थान के बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध म्यूजियम में से एक है.

भारतीय नागरिकों के लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपये है, जबकि विदेशी नागरिकों के लिए यह 600 रुपये है.

चामुंडा माताजी मंदिर, नागणेचजी मंदिर, राव जोधा डिजर्ट रॉक पार्क जैसे कई पर्यटन स्थल हैं.

यह किला सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है.

जोधपुर रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे से टैक्सी या कैब की मदद से मेहरानगढ़ किले तक पहुंचा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story