Trending Photos
Rajsamand News : राजसमंद जिले की पंचायत समिति रेलमगरा की समस्त ग्राम पंचायतो में घर—घर कचरा संग्रहण कार्य शुरू हो गया जो कि ग्राम पंचायतों द्वारा अपने स्तर पर संसाधनों की व्यवस्था कर प्रारम्भ किया गया. बता दें कि यह जानकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत पंचायत समिति रेलमगरा में ग्राम विकास अधिकारियों एवं कनिष्ठ सहायकों की एक दिवसीय कार्यशाला में ग्राम विकास अधिकरियों द्वारा दी गई. पंचायत समिति रेलमगरा जिले की एकमात्र पंचायत समिति है जहां पर समस्त ग्राम पंचायतों द्वारा घर—घर कचरा संग्रहण शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेष्वर सिंह चौहान ने इस कार्य के लिए समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को प्रोत्साहित किया एवं कचरा संग्रहण केन्द्र की प्रगति की समीक्षा की. तो वहीं बताया गया कि 29 ग्राम पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायतों में उपखण्ड अधिकारी द्वारा कचरा संग्रहण केन्द्र के लिए भुमि आंवटन कर दी गई जिसमें से 12 के प्रपोजल स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिये गये. इस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी चौहान ने शेष ग्राम पंचायतों में 28 फरवरी तक कचरा निस्तारण केन्द्र की भूमि आंवटन करवा 15 मार्च तक स्वीकृतिया जारी करवाने के निर्देश प्रदान करते हुए राजस्थान राज्य की ठोस कचरा प्रबन्धन में प्रथम उदयमान पंचायत समिति घोषित करवाने हेतु प्रोत्साहित किया.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पंचायत समिति रेलमगरा में आयोजित कार्यशाला में जिला समन्वयक नानालाल सालवी ने पावर पोईन्ट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी, जिसमें बताया कि 2000 से अधिक जनसंख्या वाले मॉडल ग्राम योजना को बढ़ाना देनाए गांवों को मॉडल श्रेणी में ओडीएफ प्लस बनाने के साथ ही ओडीएफ प्लस गांव दृष्य स्वच्छता को बढ़ावा देना एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण के घटकों के बारे में बताया जिसमें व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयए सामुदायिक स्वच्छता परिसरए ठोस एवं तरल कचरा प्रंबधनए प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन गोबरधन मलीय कचरा प्रबन्धन पर प्रषिक्षण प्रदान किया. कार्यशाला में मॉडल ग्राम मानचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई जिसमें घरेलू कचरा पात्रए सामुदायिक कचरा पात्रए स्वच्छता प्रहरीए सुरक्षा उपकरणए ट्राई साईकल खाद गड्डा आरआरसीए घरेलू स्तर पर सोख पीटए सामुदायिक स्तर पर मैजिक पीटए नाली निर्माण आदि विषय सम्मिलित किये गए.
ये भी पढ़ें..
घर में खाने को नहीं थे पैसे, चौकीदारी की, अब राजस्थान पुलिस में बना अधिकारी