किसान सम्मान निधि समारोह में पीएम मोदी को निहारते दिखे किरोड़ी लाल मीणा, 72 लाख किसानों के खाते में आज आ रही राशि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2658802

किसान सम्मान निधि समारोह में पीएम मोदी को निहारते दिखे किरोड़ी लाल मीणा, 72 लाख किसानों के खाते में आज आ रही राशि

PM Kisan 19th Installment: पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त पीएम मोदी जारी कर दी गई है. इसके तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के खातों में राशि आएगी. कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी कार्यक्रम में पहुंचे. 

PM Kisan 19th Installment

PM Kisan 19th Installment: आज यानी 24 फरवरी 2025 को पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त पीएम मोदी जारी कर दी है. इसके तहत राज्य के 72 लाख से अधिक किसानों के खातों में राशि आ गई है. 

इस दौरान पीएम मोदी 1400 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर हो गए हैं. राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीएम भजनलाल वीसी से जुडें. सहकारिता मंत्री गौतम कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. 

18 किस्तों में अब तक देश के 11 करोड़ किसानों को लाभ मिला. 3.46 लाख करोड़ से अधिक की धन राशि डीबीटी से हस्तांतरित की. योजना से किसानों को 2 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जारी रही थी. हाल ही में राज्य सरकार के बजट में 3 हजार बढ़ाने का फैसला किया. राज्य में योजना के पात्र किसानों को 8,000 की जगह 9000 रुपये मिलेंगे. 

बता दें कि रुपये आते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा और पासबुक पर एंट्री करवाने के बाद उस पर डिटेल आ जाएगी. वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए आप इस ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा. 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई. मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं. हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस मौके पर मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे. 19वीं किस्त का लाभ 9.8 करोड़ पात्र किसानों को मिलेगा, जिसकी जानकारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. 

Trending news