Kota News: राजस्थान के कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की रैली के बाद सर्किट हाउस के नजदीक सभा हुई. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
Kota News: राजस्थान के कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की रैली के बाद सर्किट हाउस के नजदीक सभा हुई. इस सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की. जिसके साइन से सदस्यता खारिज हुई थी, उसको हराने का यह सही मौका है. ऐसे व्यक्ति को संसद नहीं पहुंचने देना है.
कोटा की धरती पर उमड़ा जनसैलाब परिवर्तन का साक्षी बनने जा रहा है।
कोटा-बूंदी का जन-जन प्रचंड स्वर में न्याय की गारंटी के साथ कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत की कहानी लिखने जा रहा है।
AICC प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रहलाद गुंजल जी की विशाल… pic.twitter.com/xaHKfnKOTB
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 30, 2024
डोटासरा ने कहा कि ओम बिरला से बदला लेने का यह अच्छा मौका है. उसे जितने नहीं देंगे. ओम बिरला ने एक ही दिन में हमारे 150 सांसदों की सदस्यता रद्द की थी और 18 कानून पारित कर लिए थे. यह लोकतंत्र को खत्म करने के लिए अलोकतांत्रिक कार्य किया गया था.
हमारे नोट सीज कर सकते हैं, वोट नहीं - रंधावा :
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि प्रहलाद गुंजल पूरी तरह से हमारे हो गए हैं और अब यह हमारे प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से जीत कर अब यह पार्लियामेंट में कांग्रेस की आवाज बुलंद करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं मोदी सरकार को चुनौती देता चाहता हूं कि वह हमारे खातों को सीज कर सकती है. हमारे नोट सीज कर सकती है, लेकिन हमारे वोटों को सीज नहीं किया जा सकती. जिस तरह की भीड़ इस रैली में आई है, उससे साफ है कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और कोटा-बूंदी से प्रहलाद गुंजल को दिल्ली भेजने पर मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ें- तिजारा में महिला और दो नाबालिग बच्चों का धर्म परिवर्तन, पढ़ें आज की बड़ी खबरें