Rajasthan Live News: राजस्थान में बोरवेल हादसों का सिलसिला जारी है. झालावाड़ जिले में रविवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 5 साल का मासूम प्रह्लाद 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. यह घटना दोपहर करीब सवा एक बजे हुई जब बच्चा खेलते समय अचानक बोरवेल में जा गिरा. जानकारी के अनुसार, बच्चा करीब 30 फीट नीचे अटका हुआ है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं और पाइप के जरिए बोरवेल में फंसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है.