Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- राजस्थान नहीं पूरे देश से कांग्रेस पाप का घड़ा भर चुका है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635301

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- राजस्थान नहीं पूरे देश से कांग्रेस पाप का घड़ा भर चुका है

Rajasthan Live News: विपक्ष की लगातार नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिभाषण पर जवाब शुरू. ख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य  जन कल्याण और योजना का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है. किसान परिवार से आने वाले मेरे जैसे व्यक्ति को नहीं मौका नहीं देने के कारण यह षडयंत्र किया गया है, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है राजस्थान में पहली बार किसान परिवार के व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है.

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिभाषण पर जवाब शुरू. विपक्ष की लगातार नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुरू किया अपना जवाब. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य  जन कल्याण और योजना का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है. किसान परिवार से आने वाले मेरे जैसे व्यक्ति को नहीं मौका नहीं देने के कारण यह षडयंत्र किया गया है, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है राजस्थान में पहली बार किसान परिवार के व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कांग्रेस सरकार में जल जीवन मिशन में राजस्थान अंतिम पायदान पर था, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के साथ-साथ कार्य की गति भी धीमी थी. डबल इंजन की सरकार है जिसमे हमारे अनुरोध पर जल जीवन मिशन की अवधि बढ़ाई केंद्र की सरकार ने हमारी फ़ाइल पर योजना की अवधि 2028 तक बढ़ा दी है, नेता प्रतिपक्ष की कुछ नहीं चली उनको पंजे में ले लिया गया. इसलिए दबाव में मत आओ कि एक किसान के बेटे को बोलने से वंचित कर दिया, कांग्रेस आज से नहीं बाबा साहब भीम का भीमराव अंबेडकर के जमाने से करती आ रही है यह आज कोई दूसरा प्रतिपक्ष का नेता होता तो कांग्रेस उसे बोलने से वंचित नहीं करती. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा नेता प्रतिपक्ष जुली जी आप कहां डोटासरा जी के चक्कर में आ गए, डोटासरा जी आप डायरी पैन लेकर बैठते तो आपको पता चलता यह डबल इंजन की सरकार क्या होती है. सरकार ने अपने बजट में राजस्थान के लिए घोषणाएं करके बसंती मौसम को और गुलाबी कर दिया है, 12 लाख तक की आय वालों को इनकम टैक्स फ्री कर दिया है. इसका फायदा राजस्थान के कर्मचारियों और लोगों को भी मिलेगा, ज्यादा पैसा आएगा तो ज्यादा खर्च भी होगा इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. अन्नदाता किसानों के लिए केसीसी की सीमा बढ़ाकर केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कालिया वन श्री कृष्ण की कहानी सुनते हुए कांग्रेस पर लगाए आरोप, कांग्रेस भस्म होने वाली है राजस्थान नहीं, पूरे देश से उनका पाप का घड़ा भर चुका. दिल्ली का परिणाम आएगी कांग्रेस का जीरो से आगे बढ़ जाए तो देख लेना.

07 February 2025
17:27 PM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कालिया वन श्री कृष्ण की कहानी सुनते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए. कांग्रेस भस्म होने वाली है, राजस्थान ही नहीं, पूरे देश से उनका पाप का घड़ा भर चुका है. दिल्ली का परिणाम आएगी कांग्रेस का जीरो से आगे बढ़ जाए तो देख लेना.

16:54 PM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा हमारी सरकार का सफर 1 साल का हुआ है. राजस्थान की जनता ने हमारा स्वागत और आपकी विदाई धूमधाम से की, हमारी सरकार  के 1 वर्ष एक वर्ष के कार्यों दर्द है इन्हे.  4 साल के बाद सदन में नजर नहीं आएंगे, उनकी संख्या बहुत कम होगी. यह मैं आज का रहा हूं मेरी बात को लिख लीजिए मेरी बात को लिख लीजिए 4 साल बाद 4 साल में सदन में नजर नहीं आएंगे.

16:51 PM

Rajasthan Live News: विपक्ष की लगातार नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिभाषण पर जवाब शुरू. ख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य  जन कल्याण और योजना का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है. किसान परिवार से आने वाले मेरे जैसे व्यक्ति को नहीं मौका नहीं देने के कारण यह षडयंत्र किया गया है, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है राजस्थान में पहली बार किसान परिवार के व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है.

15:38 PM

Rajasthan Live News: यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा, जिला कलेक्ट्रेट पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प, पुलिस ने बरसाई लाठिया, बैरिकेटिंग तोड़ अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, पुलिस के रोकने पर हुए आमने सामने, पुलिस ने भांजी लाठिया, कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार, अमेरिका में भारतीयों के साथ हुवे दुर्व्यवहार और बेरोजगारी के मुद्दे पर कर रहे थे विरोध, कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में कर रही यूथ कांग्रेस प्रदर्शन, धरने पर बैठे कई कांग्रेस नेता.

15:36 PM

Rajasthan Live News: सदन में जसवंत यादव के बयान पर कांग्रेस का ट्वीट. यादव ने सदन में बोला - तानाशाही यूं ही चलेगी, यूं ही चलेगी. पीसीसी ने लिखा- "तानाशाही यूं ही चलेगी"- भाजपा विधायक लोकतंत्र का गला घोटती भाजपा विधानसभा में भाजपा के 'निकम्मे' विधायक का शर्मनाक बयान सुनिए. फोन टैपिंग बंद करो, मुख्यमंत्री इस्तीफा दो.

14:17 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू. हंगामे के बीच चल रही सदन की कार्यवाही. स्पीकर वासुदेव देवनानी आसन पर. सदन में आते ही स्पीकर देवनानी बोले. विपक्ष के सभी सदस्य अपनी-अपनी सीट पर जाएं. स्पीकर ने कहा- मैंने विपक्ष के प्रतिनिधियों को चेंबर में बुलाया था. विपक्ष के प्रतिनिधि आकर अपनी बात रख सकते थे. लेकिन विपक्ष का कोई प्रतिनिधि नहीं आया- देवनानी. इससे लगता है, कि विपक्ष की सदन चलाने की मंशा नहीं है. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले. आपने किसको बुलाया? देवनानी बोले- विपक्ष के सचेतक और आपको दोनों को बुलवाया था. हंगामे के बीच ही चल रही सदन की कार्यवाही. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस जारी.

14:16 PM

Rajasthan Live News: फोन टैपिंग को लेकर बोले पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- 'हमारी सरकार के समय मैंने सदन के पटल पर कहा था' 'किसी भी मंत्री, सांसद और विधायक का टेलिफोन सर्विलांस पर नहीं लिया गया और न ही लिया जाएगा' 'भाजपा सरकार पर अपने ही कैबिनेट मंत्री द्वारा फोन टैपिंग के आरोप लगाना भाजपा की सच्चाई करता है उजागर' 'यह मामला बहुत गंभीर प्रकृति का' 'आरोप राजनीतिक लाभ के लिए किसी विपक्षी नेता ने नहीं बल्कि सरकार के कैबिनेट मंत्री ने लगाए हैं' 'इनकी सच्चाई आनी चाहिए सामने' 'मुख्यमंत्री को सदन में देना चाहिए जवाब'

13:28 PM

Rajasthan Live News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान सरकार खुद सरकार के ही फोन टैप करा रही है. जूली बोले - किरोड़ीलाल बीमारी के कारण सदन से छुट्टी पर थे. कल का किरोड़ी लाल मीणा का बयान सही बीमारी बता रहा है, कि बीमारी क्या है? जूली बोले- किरोड़ी पहले भी कह चुके. कि, हां जी के दरबार में ना जी का काम नहीं. मंत्री अपनी सरकार के मुखिया पर आरोप लगा रहा है. कि, मेरे फोन टैप कराए जा रहे हैं. इससे बढ़कर कोई बात हो नहीं सकती. कि सरकार अपने ही कैबिनेट मंत्री के फोन टैप कराए. और जब यह बात सामने आई. हमने इस बात को सदन में रखा- जूली. हमने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर जवाब दे. क्योंकि गृह मंत्री भी वही हैं. सरकार जवाब दे कि, पूरा मामला क्या है? सरकार जवाब देने में तैयार नहीं दिख रही. हमने कहा है कि जब तक इस बात पर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का जवाब नहीं आएगा. तब तक सदन नहीं चलेगा- जूली. पहले सरकार का जवाब आएगा, उसके बाद सदन चलेगा- जूली. जूली बोले- हम अपनी बात पर अडिग हैं. विरोध जारी रहेगा, चाहे कितनी भी बार सदन स्थगित हो. जब तक जवाब नहीं आता, तब तक विरोध जारी रहेगा -जूली.

12:12 PM

Rajasthan Live News: जयपुर विपक्ष के विधायकों का सदन में प्रदर्शन जारी. विपक्ष के विधायक एक घंटे से वेल में कर रहे हैं नारेबाजी, विपक्ष के शोरगुल और हंगामा के बीच सदन के कार्यवाही जारी. विधानसभा सदन में कांग्रेस सदस्य कर रहे हैं नारेबाजी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी में विधायकों को अपनी सीट पर जाने का फिर किया आग्रह. देवनानी ने कहा की अपील कर रहा हूं, सदस्य अपनी सीटों पर जाए इधर विपक्ष के विधायकों की नारेबाजी और शोरगुल के बीच विधानसभा की कार्यवाही जारी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी विपक्ष विधायकों को चेतावनी विधायक अपने सीटों पर चले जाए, वरना अगली कार्रवाई के लिए मजबूर नहीं करें.

12:10 PM

Rajasthan Live News: कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौर को पितृ शोक. सांत्वना देने पहुंचे भाजपा के कई नेता .  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित कई नेताओं ने कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ को की पुष्पांजलि अर्पित. भाजपा नेता सतीश पूनिया ने दी मंत्री के पिता को पुष्पांजलि. 12:30 बजे निकल जाएगी अंतिम यात्रा. भाजपा कांग्रेस के कई नेता होंगे अंतिम यात्रा में शामिल.

12:08 PM

Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा को पेपरलेस बनाने के लिए आईपेड(iPad) हर विधायक को दिए गए हैं. लेकिन पेपर का मोह नहीं छूट रहा. ये ही वजह है कि कई विधायकों के लिए आईपेड महज एक स्टैंड है. तो वहीं कभी-कभी टेबल को थपथपाने में बाधा बनने पर विधायक महोदय इसे ही जोर जोर से थपथपा लेते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/jaipur/rajasthan-budget-...

12:06 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के टेलीफोन टैपिंग का मामला उठाया और कहा कि ये मामला गंभीर है, क्योंकि एक मंत्री ये आरोप सीधे अपने मुख्यमंत्री पर लगा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/jaipur/rajasthan-budget-...

11:10 AM

Rajasthan Live News: हंगामें के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू. कार्यवाही शुरु होते हुए विपक्ष ने उठाया मामला कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग का उठाया मामला. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा गंभीर मामला है सरकार के एक मंत्री ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने और अन्य मंत्रियों ने प्रतिबद्ध करते हुए कहा प्रश्नकाल को डिस्टर्ब नहीं करें प्रश्न काल चलने दे. जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पहले भी टेलीफोन टैपिंग हुआ आपके उप मुख्यमंत्री ने आपके मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया था, टेलीफोन टैपिंग का टीकाराम जूली ने कहा इस वजह से फोन टेप कर रहे हो... कि हमारे समय में टेलीफोन टैपिंग हुआ टेलीफोन टैपिंग करवा रहे हैं विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी.

10:31 AM

Rajasthan Live News: सदन में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन, बीकानेर तकनीकी विवि का वार्षिक रिपोर्ट एवं वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. सदन में आज का आज समिति का प्रतिवेदन पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति का प्रतिवेदन आएगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित प्रतिवेदन आएगा. सभापति केसाराम चौधरी सदन के पटल पर रखेंगे.

09:53 AM

Rajasthan Live News: प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. तारांकित प्रश्नों की सूची में 23 सवाल है. अतारांकित प्रश्नों की सूची में 26 सवाल है. उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन नगरीय विकास, सहकारिताविभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. सदन के पटल पर अधिसूचनाएं रखी जाएगी. वित्त विभाग की छह अधिसूचना पटल पर रखी जाएगी. गृह विभाग की सात अधिसूचनाएं रखी जाएगी. आपदा प्रबंधन की चार अधिसूचना पटल पर रखी जाएगी. 

09:34 AM

Rajasthan Live News: गीतांजलि ग्रुप के रसूख के आगे क्यों नतमस्तक है UDA आयुक्त?

 

 

 

08:52 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में आज सीएम भजनलाल शर्मा का जवाब होगा. प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष अभिभाषण पर बोलेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे. शाम करीब 4 बजे सीएम का जवाब शुरू होगा.

 

Trending news