Rajasthan Live News: विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं- धारीवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631976

Rajasthan Live News: विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं- धारीवाल

Rajasthan Live News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बोले धारीवाल, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में रखी बात. राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान धारीवाल ने लगाये सरकार पर आरोप. कहा- आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन लोगों को नहीं मिल रही. धारीवाल बोले- विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं. इस पर सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने तत्काल किया प्रतिकार.

Rajasthan live breaking
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बोले धारीवाल, तो मंत्री अविनाश गहलोत ने दिया तत्काल जवाब. पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में रखी बात. राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान धारीवाल ने लगाये सरकार पर आरोप. कहा- आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन लोगों को नहीं मिल रही. धारीवाल बोले- विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं. इस पर सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने तत्काल किया प्रतिकार. अविनाश गहलोत बोले- धारीवाल साहब, आप असत्य बोल रहे हैं. दिसंबर तक पेंशन सभी को दी जा चुकी है. इस पर धारीवाल ने भी की अपनी बात रखने की कोशिश. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी इस बहस में कूदे. कहा - समय आए जब आप अपनी बात रखिएगा. जूली और अविनाश गहलोत में हुई हल्की नोंक–झोंक. अभिभाषण पर बहस के दौरान शांति धारीवाल और मदन दिलावर में  नोंक–झोंक. धारीवाल ने लगाए 450 स्कूल बंद करने के आरोप. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले - एक भी स्कूल बंद नहीं किया है. दिलावर बोले- धारीवाल जी, आप अपनी गलती सुधारिए. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिया दखल. आसन पर मौजूद सभापति फूल सिंह मीना से कहा. इस तरह अभिभाषण पर बहस में मंत्री बीच-बीच में टोका–टाकी ना करें. आसान से सभापति ने श्रीचंद कृपलानी के बोलने के दौरान टोकने का किया जिक्र. नेता प्रतिपक्ष बोले- वह हम दोनों के बीच का मामला था. आसन से दी गई टोका–टाकी न करने की व्यवस्था.

05 February 2025
17:27 PM

Rajasthan Live News: परिवहन निरीक्षक संघ की हड़ताल मामला. अलवर में निरीक्षकों की हड़ताल को समर्थन. अलवर RTO के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिया समर्थन. आज सभी कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध. परिवहन निरीक्षक संघ के समर्थन में काली पट्टी बांध जताया विरोध. धौलपुर SP द्वारा 2 परिवहन निरीक्षकों को हिरासत में रखने पर आक्रोश. अलवर RTO सतीश चौधरी के नेतृत्व में किया गया विरोध.

16:18 PM

Rajasthan Live News: इससे सदन में शोरगुल हो गया, सभापति ने कहा की सब अपनी मर्यादा में बात करें. आसन से सामने बात रखते हुए, अंकित रखते हुए, अपनी बात करें. शर्मा ने कहा अलग संभाग के मंत्री बनाए हैं, कोटा, अजमेर में मुख्यमंत्री बने हैं. इस पर वापस मंत्री खड़े हो गए जोर-जोर से बोलने लगे. अविनाश गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भजन लाल जी के अलावा दूसरा कोई मुख्यमंत्री नहीं है, बाद में सभापति फूल सिंह मीणा ने कहा कि सभी सदस्य आसन को संबोधित कर बोलेंगे.

 

16:14 PM

Rajasthan Live News: सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक झोंक हुई. राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हुई बहस कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने मंत्रियों को लेकर आरोप लगाया. कई मंत्री खड़े होकर बोलने लगते हैं, इस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब आप बैठे हैं तो संसदीय कार्य मंत्री बोलते हैं तो दूसरे मंत्री को सदन में नहीं है बोलने का अधिकार. सदन नियमों और परंपराओं से चलेगा जुली ने कहा कि बराबर की रोटी खाते हैं, जब मंत्री बोलेंगे तो यह भी जवाब देंगे इस पर एक नोंक झोंक हुई हाउस आउट ऑफ ऑर्डर हुआ जोगाराम बोलने लगे तो उसके बाद सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने भी आपत्ति जताई.

15:30 PM

Rajasthan Live News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बोले धारीवाल, तो मंत्री अविनाश गहलोत ने दिया तत्काल जवाब. पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में रखी बात. राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान धारीवाल ने लगाये सरकार पर आरोप. कहा- आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन लोगों को नहीं मिल रही. धारीवाल बोले- विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं. इस पर सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने तत्काल किया प्रतिकार. अविनाश गहलोत बोले- धारीवाल साहब, आप असत्य बोल रहे हैं. दिसंबर तक पेंशन सभी को दी जा चुकी है. इस पर धारीवाल ने भी की अपनी बात रखने की कोशिश. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी इस बहस में कूदे. कहा - समय आए जब आप अपनी बात रखिएगा. जूली और अविनाश गहलोत में हुई हल्की नोंक–झोंक. अभिभाषण पर बहस के दौरान शांति धारीवाल और मदन दिलावर में  नोंक–झोंक. धारीवाल ने लगाए 450 स्कूल बंद करने के आरोप. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले - एक भी स्कूल बंद नहीं किया है. दिलावर बोले- धारीवाल जी, आप अपनी गलती सुधारिए. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिया दखल. आसन पर मौजूद सभापति फूल सिंह मीना से कहा. इस तरह अभिभाषण पर बहस में मंत्री बीच-बीच में टोका–टाकी ना करें. आसान से सभापति ने श्रीचंद कृपलानी के बोलने के दौरान टोकने का किया जिक्र. नेता प्रतिपक्ष बोले- वह हम दोनों के बीच का मामला था. आसन से दी गई टोका–टाकी न करने की व्यवस्था.

14:45 PM
13:50 PM

Rajasthan Live News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा है एक चुनाव और एक राज्य की आड़ लेकर ग्राम पंचायत को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. टीकाराम जूली का यह आरोप निराधार है, टीकाराम जूली इधर-उधर के मुद्दे लाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. राजस्थान साफ सुथरा दिखेगा इसका राज्य सरकार प्रयास कर रही है, इसको लेकर विपक्ष को पीड़ा हो रहे हैं. नियमों के विरुद्ध ट्रांसफर की बात पर उन्होंने आरोप लगाया है राजस्थान सरकार को पूरा अधिकार है ट्रांसफर करने का.

13:30 PM

Rajasthan Live News: मंत्री हेमंत मीणा के जवाब नहीं देने के आरोप पर जूली ने कहा उलटी गंगा बहा रहे मंत्री. आसन के नियमों को नहीं मान रहे हैं, विधानसभा अध्यक्ष पैरों पर हो तो बीच में नहीं बोलना चाहिए लेकिन मंत्री खड़े होकर बोल रहे हैं. पता नहीं इन्हे किस बात की गरमी है.

13:29 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा में टीकाराम जूली का आरोप सत्ता पक्ष सदन को गुमराह कर रखना चाहता है, सत्ता पक्ष सदन पर कब्जा करना चाहता है. जिलों को खत्म करने को लेकर सरकार ने कोई मापदंड नहीं अपनाया अभी तक गतिरोध बना हुआ है विधानसभा अध्यक्ष बुलाते हैं उसे पर चर्चा होगी.

13:28 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा इनके पास जनता के मुद्दों का जवाब नहीं है, उनके पास प्रतिपक्ष के मुद्दों का जवाब नहीं है. सरकार का एक मंत्री कह रहा कि रोजाना 7 करोड़ की बजरी चोरी हो रही है, लेकिन इनके मुंह में सांप सूंघ गया, उनके पास कोई जवाब नहीं है. भोजन के बाद सदन की व्यवस्था नहीं चलेगी. नेता प्रतिपक्ष के निर्णय के मुताबिक नहीं चलेगा सदन नहीं चलेगा.

13:27 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सत्ता पक्ष सरकार विधानसभा अध्यक्ष को दबाने का काम कर रही है वासुदेव देवनानी दबने वाले नहीं है, वह किसी भी दल के सदस्य नहीं है गोविंद सिंह ने कहा कि पहले स्थगन पर चर्चा होगी, आधा घंटे की चर्चा से पहले कोई तरीका नहीं है कि आधा घंटे की चर्चा कराकर सदन को खत्म कर लो यह अनाड़ी लोग है डरपोक लोग हैं उनके पास चर्चा नहीं करवाना चाहते हैं, सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री की अपनी बात रख सकता है, लेकिन उनके मंत्री खड़े हो जाते हैं

13:26 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा में जिलों को लेकर गतिरोध कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा सरकार इतनी घबराई हुई है सदन में जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है कांग्रेस विधायक दल के 35 सदस्यों ने अध्यक्ष को स्थगन प्रस्ताव दिया कि जिले खत्म किए गए उन पर चर्चा करना चाहते हैं विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दे दी, तीन लोग बोलेंगे इसके घर पर चर्चा होगी. सरकार ने मना कर दिया की कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण हम जवाब नहीं दे सकते सरकार कहती है कि आधा घंटे चर्चा कर सकते हैं और वही सरकार कह रहे हैं कि स्थगन पर नहीं बोल सकते

12:28 PM

Rajasthan Live News: इस पर सदन में हुआ हंगामा. मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया प्रतिकार. कहा - कांग्रेस का कोई विधायक सदस्य नहीं था. सदन में हुआ इस सवाल के जवाब पर हंगामा. हंगामे के बीच स्पीकर ने दी व्यवस्था. कहा - प्रश्नकर्ता और उत्तर देने वाले मंत्री के अलावा. संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष को बोलने की अनुमति है. इसके अलावा कोई भी आसान की अनुमति से ही बोलेगा. स्पीकर बोले- बिना अनुमति कोई बोला तो बाहर जाने के लिए तैयार रहे. स्पीकर बोले- अव्यवस्था से हाउस नहीं चलेगा.

12:27 PM

Rajasthan Live News: विधायक केसाराम चौधरी ने उठाया मामला. जिस व्यक्ति के खाते में पहले से 1088 बीघा जमीन थी. उसे 240 बीघा जमीन और आवंटित की गई. केसरी सिंह पुत्र चक्रवर्ती सिंह को दी गई जमीन निरस्त करने की मांग. ओरण की जमीन का था मामला. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान. कहा- इस सदन के पूर्व में सदस्य रहे व्यक्ति को आवंटित की ज़मीन. पटेल बोले- यह बहुत गंभीर मामला है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. पटेल ने पूर्ववर्ती सरकार पर लगाए गंभीर आरोप. राजस्व मंत्री हेमंत मीना ने लिए खातेदारों के नाम. भृगराज राज सिंह पुत्र खुशवीर सिंह, खुशवीर सिंह पुत्र जालम सिंह, इंदु कुमारी पत्नी खुशवीर सिंह समेत अन्य खातेदारों लोगों के लिए नाम.

12:20 PM

Rajasthan Live News: प्रश्न कल के दौरान लिखित उत्तर को पढ़ने पर हुई बहस. पहले सवाल का लिखित उत्तर मंत्री ने पढ़ा. इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने आसन से दी व्यवस्था. स्पीकर ने कहा- सोमवार को सदन सर्वसम्मति से कर चुका तय. लिखित उत्तर पर दी थी व्यवस्था. जिस प्रश्न का लिखित उत्तर सदस्यों के पास आ गया. उस लिखित उत्तर को पढ़ने की सदन में आवश्यकता नहीं है- देवनानी. इस पर सचेतक जोगेश्वर गर्ग बोले- लिखित उत्तर पढ़ा जाना चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी गर्ग के समर्थन में उतरे. कहा- सभी सदस्यों के पास लिखित उत्तर नहीं पहुंचता है. मंत्री का जवाब रिकॉर्ड पर नहीं आता है- पटेल. ऐसी स्थिति में लिखित उत्तर पढ़ा जाना चाहिए. अध्यक्ष देवनानी बोले- लिखित उत्तर सभी सदस्यों के पास पहुंचता है. साथ में ऐसे में लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की बचत भी होगी. स्पीकर वासुदेव देवनानी बोले- प्रश्न काल में ज्यादा सवाल लिए जा सकेंगे. इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी बहस में कूद पड़े. कहा- लिखित उत्तर पढ़ना जरूरी होना चाहिए. जोगाराम पटेल ने भी सदन के नियमों की किताब दिखाई. बोले- इसमें भी लिखित उत्तर पढ़ने का उल्लेख है. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी टिप्पणी की. कहा- पहले भी सदन में आसान से दी गई है व्यवस्था. लिखित उत्तर पढ़ने की कोई जरूरत नहीं दिखती. जूली बोले- यह सदन की परंपरा रही है. अगर प्रश्न पूछने वाला सदस्य संतुष्ट है. तो वह सीधे ही पूरक प्रश्न पूछ सकता है.  इस पर सदन में वन मंत्री संजय शर्मा ने भी अपनी बात रखी. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सभी सदस्यों को बिठाया. कहा- अभी आसन की तरफ से व्यवस्था दी गई है. कोई सदस्य सीधे पूरक प्रश्न पूछना चाहता है. उस प्रश्न के विषय में लिखित उत्तर पढ़ना जरूरी नहीं. स्पीकर वासुदेव देवनानी बोले - व्यवस्था जो दे दी. वह व्यवस्था बहस का मुद्दा नहीं हो सकती. अगर किसी को कोई सुझाव देना है तो वह चैंबर में आकर दे सकते हैं.

11:52 AM

Rajasthan Live News: हंगामे के बीच स्पीकर ने दी व्यवस्था. स्पीकर ने कहा- प्रश्नकर्ता और उत्तर देने वाले मंत्री के अलावा. संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष को बोलने की अनुमति है. इसके अलावा कोई भी आसान की अनुमति से ही बोलेगा. स्पीकर बोले- बिना अनुमति कोई बोला तो बाहर जाने के लिए तैयार रहे. स्पीकर बोले- अव्यवस्था से हाउस नहीं चलेगा.

11:51 AM

Rajasthan Live News: राजस्व मंत्री हेमंत मीना ने लिए खातेदारों के नाम. भृगराज राज सिंह पुत्र खुशवीर सिंह, खुशवीर सिंह पुत्र जालम सिंह, इंदु कुमारी पत्नी खुशवीर सिंह समेत अन्य खातेदारों लोगों के लिए नाम. इस पर सदन में हुआ हंगामा. मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया प्रतिकार. कहा - कांग्रेस का कोई विधायक सदस्य नहीं था. सदन में हुआ इस सवाल के जवाब पर हंगामा.

11:50 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में गूंजा जोजावर में एक व्यक्ति के दो बार मरने का मामला. विधायक केसाराम चौधरी ने उठाया मामला. जिस व्यक्ति के खाते में पहले से 1088 बीघा जमीन थी. उसे 240 बीघा जमीन और आवंटित की गई. केसरी सिंह पुत्र चक्रवर्ती सिंह को दी गई जमीन निरस्त करने की मांग. ओरण की जमीन का था मामला. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान. कहा- इस सदन के पूर्व में सदस्य रहे व्यक्ति को आवंटित की ज़मीन. पटेल बोले- यह बहुत गंभीर मामला है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. पटेल ने पूर्ववर्ती सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.

11:07 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही शुरू. स्पीकर वासुदेव देवनानी आसन पर. राम-राम से किया सभी सदस्यों का अभिवादन. स्पीकर ने प्रश्न काल से पहले दी सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सदन के सभी सदस्यों की तरफ से दी गर्ग को शुभकामनाएं. बस्सी विधानसभा क्षेत्र के कॉलेज में खाली पदों को लेकर पहला सवाल. विधायक लक्ष्मण मीणा ने लगाया सवाल. उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने दिया जवाब.

10:30 AM

Rajasthan Live News: अनियंत्रित होकर मिनी बस पलटने का मामला हादसे में करीब 35 से ज्यादा लोग हुए चोटिल हादसे में छोटीपूरा निवासी राहुल सेन की हुई मौत गंभीर घायलों को लाया गया सीकर के एसके अस्पताल सीकर के लोसल रोड पर काशी का बास गांव के पास हुआ हादसा सूचना पर सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर लोसल से सीकर की ओर आ रही थी मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई बस.

10:07 AM

Rajasthan Live News: फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आज से आगाज, 31 मार्च तक ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन

 

 

07:20 AM

Rajasthan Live News: अनियंत्रित होकर पलटी स्लिपर कोच बस

दौसा, अनियंत्रित होकर पलटी स्लिपर कोच बस, बस में सवार लोग कुंभ से लौट रहे थे वापस, हादसे में दो महिलाओं की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, सात को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर, उस दौरान NH 21 पर पीपलखेड़ा के समीप हुआ हादसा, घायलों को करवाया महवा अस्पताल में भर्ती, बस में सवार सभी लोग हनुमानगढ़ के थे. 

06:33 AM

Rajasthan Live News: स्विफ्ट कार व ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर

जालोर (सांचौर), स्विफ्ट कार व ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, हादसे में स्विफ्ट चालक युवक की हुई मौत, सूचना पर सांचोर पुलिस पहुंची मौके पर, बड़सम के समीप भारतमाला एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा.

06:32 AM

Rajasthan Live News: जूते के गोदाम में लगी देर रात को आग

जोधपुर, जूते के गोदाम में लगी देर रात को आग, हालांकि विकराल आग पर तो कर दिया नियंत्रण, लेकिन अभी तक पूरी तरह से आग पर नहीं पाया गया काबू , कई दमकल भी पहुंची है मौके पर जोधपुर के घास मंडी क्षेत्र की है घटना, संभवत बिल्डिंग को तोड़कर आग पर किया जाएगा पूरी तरह से नियंत्रण.

05:50 AM

Rajasthan Live News: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

सीकर, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मृतक युवती की उम्र है करीबन 18 साल, मृतका की नहीं हुई है पहचान, जगमलपुरा फाटक के पास की है घटना, शव को पुलिस ने रखवाया मोर्चरी में.

05:48 AM

Rajasthan Live News: परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आज भी जारी रहेगी हड़ताल

धौलपुर एसपी द्वारा परिवहन निरीक्षकों को हिरासत में रखने का मामला, परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आज भी जारी रहेगी हड़ताल, राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ की ओर से हड़ताल,  मंगलवार को संघ कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों की हुई चर्चा और तय हुआ कि केवल आश्वासन के आधार पर हड़ताल खत्म नहीं करेंगे, संघ ने केवल दो मांगें रखी, जिन पर निर्णय होना जरूरी। सकारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार, विभिन्न जिलों से आए करीब 80 परिवहन निरीक्षक हुए मंगलवार को बैठक में हुए थे शामिल,  आज सुबह 11 बजे संघ कार्यालय में फिर से होगी बैठक, परिवहन निरीक्षकों ने सामूहिक अवकाश के लिए किया है आवेदन.

05:45 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जालोर दौरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जालोर दौरा, आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2 बजे पहुंचेंगे सांचौर, विधायक जीवाराम चौधरी के निजी आवास पर जाएंगे सीएम, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन जुटा तैयारी में,जिला कलेक्टर प्रदीप के.गवाडे व SP ज्ञानचंद्र यादव ने लिया जायजा, सीएम भादरूणा गांव पहुंच कर सांचौर विधायक के माताजी के निधन पर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि. 

Trending news