Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर, जैसलमेर में बर्डफ्लू की आहट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612938

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर, जैसलमेर में बर्डफ्लू की आहट

Rajasthan Live News:  सीएम भजनलाल शर्मा आज काफी व्यस्त है. मुख्यमंत्री आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे, वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दिल्ली दौरे पर रहेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में शामिल होंगे.

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज काफी व्यस्त है. मुख्यमंत्री आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे, वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दिल्ली दौरे पर रहेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में शामिल होंगे. इसके अलावा जानलेवा वायरल बर्डफ्लू की जैसलमेर में आहत मिली है. धौलपुर में एक रहस्यमयी घटना में 18 बंदरों की मौत हो गई है. ग्रामीणों का मानना है कि जहरीले पदार्थ के सेवन से इनकी मौत हुई है. इस मामले में चिकित्सा टीम जांच में जुट गई है. पशु चिकित्सकों की एक टीम ने मृत बंदरों का पोस्टमार्टम किया है. यह घटना बीलौनी पंचायत अन्तर्गत मेंढारी गांव के जंगलों में हुई है.
 
23 January 2025
20:30 PM

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर प्रवास पर,
शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौर के पुत्र की शादी समारोह में आए थे मुख्यमंत्री,
शादी समारोह की बाद मुख्यमंत्री पहुंचे एयरपोर्ट,
एयरपोर्ट से जयपुर के लिए हुए रवाना

18:49 PM

Rajasthan News Live: परिवहन में न लिस्ट आ रही, न पुराने रिलीव हो रहे! परिवहन विभाग में अधरझूल में अटके हुए कार्मिक. रोज हो रहा संशोधित लिस्ट का इंतजार. सूत्रों के मुताबिक, आज भी लिस्ट आने की संभावना नहीं. वहीं 15 जनवरी को तबादले वाले कार्मिक रिलीव नहीं हो रहे. अभी भी बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी पुराने पदों पर लगे हुए. मुख्यालय से ही कई अधिकारी-कर्मचारी नहीं हुए रिलीव. प्रदेशभर के आरटीओ-डीटीओ में भी पुरानी सीटों पर जमे हुए. मंत्रालयिक कर्मचारी व निरीक्षक ज्वाइनिंग से बच रहे.

17:54 PM

Rajasthan News Live: बीकानेर के लाल ने बढ़ाया 'मान'. डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली तीसरी बार प्रभारी नियुक्त . 'काउन्सलर कौंसिल ऑफ इंडिया' के राजस्थान चैप्टर प्रभारी नियुक्त. श्रीमाली को राजस्थान चैप्टर का अध्यक्ष किया गया नियुक्त. CCI के सचिव दिवाकर सिंह सिकरवार ने जारी किया नियुक्ति पत्र. श्रीमाली नए सदस्य बनाने, काउंसलर्स को देंगे प्रशिक्षण. CCI ने अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन से किया MoU

17:52 PM

Rajasthan News Live: दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के लिए कर रहे हैं प्रचार. गोकुलपुरी विधानसभा में जनसभा को कर रहे हैं संबोधित. बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निमेश के समर्थन में कर रहे हैं जनसभा को संबोधित. इससे पहले सीमापुरी से भाजपा प्रत्याशी कुमारी रिंकू के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित.

16:52 PM

Rajasthan News Live: महिला श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलटी, हादसे में करीब आधा दर्जन महिलाएं हुई घायल, सभी घायलों को भवानीमंडी चिकित्सालय में कराया गया भर्ती, सीमावर्ती मध्यप्रदेश में कथा सुनाने जा रही थी महिलाएं, इस दौरान सिरपुर गांव के समीप हुआ हादसा, पगारिया थाना क्षेत्र का मामला

16:17 PM

Rajasthan Live News: जयपुर आरटीओ प्रथम का बाल वाहिनियों का जांच अभियान. आज सुबह अभियान चलाकर लगभग 500 वाहनों की जांच की. 106 वाहनों के किए गए चालान. इनमें 34 चालान बाल वाहिनियों के शामिल. 13 बाल वाहिनी के वाहन सीज किए गए. 8 अन्य नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों को भी किया गया सीज. 90 हजार राशि की गई मोके पर ही कंपाउंड. 7 लाख से अधिक के राजस्व का अनुमान. 3 दिन के लिए चलाया गया है अभियान.

16:14 PM

Rajasthan Live News: कस्बे में पालिका की बगैर स्वीकृति के व्यवसाय निर्माण कार्यों पर कार्रवाई कब, पालिकाध्यक्ष ने कहा: आवासीय स्वीकृति में व्यवसाय कॉम्पलेक्सो का हो रहा निर्माण कार्य, जिसके अभाव में पालिका के राजकोष की हो रही बड़ी हानि, बगैर स्वीकृति के निर्माण कार्यो पर अधिकारी नही कर रहे कोई कार्रवाई: पालिकाध्यक्ष, भाजपा के कई पार्षद और चेयरमैन लगातार कर रहे अवैध निर्माण कार्यो का विरोध, विरोध के बाद भी हो रहे इन कार्यो पर पालिका के अधिकारी क्यो है निष्क्रिय.

15:21 PM

Rajastan Live News: सीएम ने कहा विभाग में खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्तियां कुपोषित बच्चा अब कुपोषित नहीं रहेगा, वो स्वस्थ भी होगा और मस्त भी गर्भवती महिलाओं को अच्छा पोषण मिले इसकी जिम्मेदारी फील्ड वर्कर की आप सभी मेहनत से काम करें और इस पीढ़ी को मजबूत करें.

14:35 PM

Rajastan Live News: GOVT. ITI के छात्र छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर किया धरना प्रदर्शन, छात्र व छात्राओं का आरोप प्रिंसिपल करता है अभद्र व्यवहार, वाट्सअप ग्रुप मे बालिकाओं की बार बार मंगवाता है फोटो, रैली के रूप मे पहुंची जिला कलेक्टर कार्यालय, ADM OP सारण को दिया ज्ञापन, SDM ब्रजेश चौधरी को मामले की सौपी जाँच, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना भी पहुँचे मौके पर, छात्र छात्राओं की समस्या सुन कर प्रशासनिक अधिकारियो को उचित कार्रवाई करने को कहा, ADM व SDM ने उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वशन.

14:33 PM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन ग्रास रूट पर कम करते है फील्ड वर्कर इसलिए मन में था कि आपसे बात की जाएं सुना जाए आपकी समस्याओं को जाना जाएं, समझा जाएं महिला हमारी आधी आबादी, बच्चे हमारा भविष्य तो इनका शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से मजबूत होना महत्वपूर्ण.

12:42 PM

Rajasthan Live News: महाकुंभ को लेकर रोडवेज प्रशासन की बड़ी तैयारी. 4 और बसें चलाने की तैयारी कर रहा रोडवेज प्रशासन. 3 नॉन एसी स्लीपर बसें पहले से चल रही. अब 4 नई बसों के आज परमिट लेगा रोडवेज प्रशासन. 3 स्लीपर और 1 सुपरलग्जरी वोल्वो का लिया जाएगा परमिट. रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह, एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने दिए निर्देश. महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश. इसे लेकर ईडीटी ज्योति चौहान जुटी तैयारियों में. 4 नई बसें शुरू हुई तो कुल 7 बसें मिल सकेंगी प्रयागराज के लिए. इससे प्रदेशवासियों को महाकुंभ आने-जाने में मिलेगी राहत.

12:39 PM

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाह लाभार्थियों और कार्मिकों पर एक्शन की तैयारी जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने जारी किए निर्देश टोंक, देवली, उनियारा, निवाई, मालपुरा, टोडारायसिंह और पीपलू पंचायत समिति विकास अधिकारियों को जारी किए निर्देश आवास निर्माण शुरू नहीं करने वाले लाभार्थियों से राशी रिकवरी के निर्देश राशी जमा नहीं करवाने वाले लाभार्थियों पर होगी कानूनी कार्रवाई लापरवाह अधिकारियों पर भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश टोंक जिले में कुल 2801 आवासों का नहीं हुआ निर्माणकार्य.

11:59 AM

Rajasthan Live News: DTO संजय शर्मा के ठिकानों पर एसीबी रेड का मामला. संजय शर्मा के श्याम नगर, वैशाली नगर, विद्याधर नगर. सांगानेर सहित एक दर्जन ठिकानों पर चल रही रेड. संजय शर्मा के रिश्तेदार SKJ ज्वैलर्स के ठिकानों पर भी एसीबी रेड. आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही रेड. एसीबी डीजी डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई.

11:57 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान आयकर अन्वेषण विभाग की बडी कार्रवाई. त्रेहान रियल एस्टेट के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई. अलवर में 7 ठिकानों पर,गुडगांव में 7 ठिकानों पर और फरीदाबाद में 6 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी कार्रवाई. आयकर विभाग की 20 टीमों पर एक साथ छापेमारी की.

10:12 AM

Rajasthan Live News: लाखनी के माणा बाबा धाम में चोरी की वारदात, गौशाला के दानपात्र को उखाड़ कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, दानपात्र को कंधे पर रखकर ले जाता दिखा चोर, मंदिर के बाहर पड़ा मिला टूटा हुआ दानपात्र.

10:11 AM

Rajasthan Live News: खाजूवाला अनूपगढ़ शाखा में बड़ी मात्रा में जलीय वनस्पति आने से नहरें पूरी तरह से भरी, अधिक मात्रा में जलीय वनस्पति आने से KYD, BD, सहित अनेक नहरें हो रही है ओवरफ्लो, नहरों में कैली की डाफ लगने से किसानों को हो रहा है सिंचाई पानी का नुकसान, सिंचाई विभाग द्वारा जलीय वनस्पति निकालने के लिए लगाई गई JCB मशीनें, सिंचाई विभाग द्वारा अनेक नहरों से कैली निकालने का कार्य रात्रि से शुरू

10:10 AM

Rajasthan Live News: दूदू हाइवे पर होटल व ढाबो पर होने वाले अवैध नशे को लेकर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा एक्शन मोड पर, अभियान के तहत मोखमपुरा थाना प्रभारी संजय मीणा की बड़ी कार्रवाई, जयपुर अजमेर हाइवे पर भादू होटल से अवैध मादक डोडा पोस्त किया बरामद, पुलिस ने एक व्यक्ति को भी NDPS एक्ट में किया गिरफ्तार, फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी, ASP शिव लाल बैरवा व सीओ दीपक खंडेलवाल के सुपरविजन में कार्रवाई.

09:59 AM

Rajasthan Live News:  चौमूं में एक युवक के अपहरण से जुड़ा मामला पुलिस ने आरोपी दुलाराम को कूकस आमेर से किया गिरफ्तार जबकि चार आरोपी भागने में हो गए सफल पूछताछ में रूपयों के लेनदेन की बात आई सामने अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी हैं चौमूं पुलिस चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई.

 

09:46 AM

Rajasthan Live News: केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत आज आएंगे जोधपुर दोपहर में हवाई मार्ग से जोधपुर आने का है कार्यक्रम जोधपुर में आज कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत हस्तशिल्प एक्सपो का करेंगे उद्घाटन, शाम को विधायक बाबू सिंह के पुत्र की शादी समारोह में भी होंगे शामिल

09:06 AM

Rajasthan Live News: टोंक से बड़ी खबर हाइवे किनारे मिला युवा का संदिग्ध हालत में शव सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर सवाईमाधोपुर रोड पर शहनाई गार्डन के पास मिला शव पुलिस ने शव रखवाया सआदत अस्पताल की मोर्चरी में फिलहाल शव की नहीं हुई शिनाख्त थानाधिकारी जयमल सिंह कर रहे मामले की जांच पड़ताल

08:17 AM

Rajasthan Live News: जयपुर सांभर फेस्टिवल—2025 24 से 28 जनवरी तक फेस्टिवल का आयोजन फेस्टिवल की शुरुआत देवयानी सरोवर पर महाआरती से फेस्टिवल गुजरात के कच्छ की तर्ज पर आयोजित होगा इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम,एडवेंचर गतिविधियां और टैंट सिटी जैसे आकर्षण शामिल होंगे सांभर में पर्यटकों को वर्षभर ठहरने का अनुभव देंगे सांभर झील सृष्टि की अनुपमा धरोहर और कला का प्रतीक सांभर झील भारत का सबसे बड़ा खारे पानी का झील क्षेत्र है

07:17 AM

Rajasthan Live News: भीनमाल पुलिस की कार्रवाई,विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता ने भीनमाल पुलिस थाने में आरोपी के विरुद्ध दर्ज करवाया था मामला, एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी प्रकाश मेघवाल निवासी कीरवाला को किया गिरफ्तार, पुलिस की मामले में आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी

07:17 AM
Rajasthan Live News: जयपुर में देर रात जारी हुई थानाधिकारियों की तबादला सूची
 
नंदलाल को लगाया थानाधिकारी दौलतपुरा मनोहर लाल को लगाया थानाधिकारी चाकसू हवा सिंह यादव को लगाया थानाधिकारी शिवदासपुरा उदय सिंह शेखावत को लगाया थानाधिकारी कोटखावदा इंदु शर्मा को लगाया थानाधिकारी महिला थाना दक्षिण कैलाश चंद्र बिश्नोई को लगाया थानाधिकारी अशोक नगर संतरा मीणा को लगाया थानाधिकारी ज्योति नगर बनवारी लाल को लगाया थानाधिकारी विधायकपुरी गुंजन वर्मा को लगाया थानाधिकारी महेश नगर महेंद्र सिंह को लगाया थानाधिकारी शास्त्री नगर मुकेश मीणा को लगाया थानाधिकारी भट्टा बस्ती SI रतन सिंह को लगाया थानाधिकारी नाहरगढ़ एकता राज को लगाया थानाधिकारी महिला थाना उत्तर राजेश गौतम को लगाया थानाधिकारी ब्रह्मपुरी SI मंजू कुमारी को लगाया थानाधिकारी पर्यटक थाना
07:08 AM
Rajasthan Live News: जयपुर में देर रात जारी हुई थानाधिकारियों की तबादला सूची
 
जयपुर थानाधिकारियों की तबादला सूची जारी होने का मामला 41 CI और SI के किए गए तबादले महेश शर्मा को लगाया थानाधिकारी बस्सी श्रीराम मीणा को लगाया थानाधिकारी तुंगा धर्मेंद्र शर्मा को लगाया थानाधिकारी एसएमएस अस्पताल SI आशुतोष को लगाया थानाधिकारी गांधी नगर महावीर यादव को लगाया थानाधिकारी करणी विहार मनीष शर्मा को लगाया थानाधिकारी सेज भरत लाल मीणा को लगाया थानाधिकारी बिंदायका SI श्याम सुंदर को लगाया थानाधिकारी सिंधी कैंप वीरेंद्र कुरील को लगाया थानाधिकारी बनीपार्क लाखन सिंह को लगाया थानाधिकारी करधनी कविता शर्मा को लगाया थानाधिकारी कालवाड़ सवाई सिंह को लगाया थानाधिकारी मुरलीपुरा
07:07 AM
Rajasthan Live News: जयपुर में देर रात जारी हुई थानाधिकारियों की तबादला सूची
देर रात जारी हुई थानाधिकारियों की तबादला सूची में 41 सीआई और एसआई के तबादले किए गए हैं. इसमें 28 थानों के थानाधिकारी बदले गए हैं. इसके अलावा, चारों जिलों की सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई के सीआई भी बदले गए हैं. 4 यातायात निरीक्षकों में भी फेरबदल किया गया है और 5 सीआई को रिजर्व पुलिस लाइन में भेजा गया है. चार थानों में एसआई को थानाधिकारी लगाया गया है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने यह तबादला सूची जारी की है. हालांकि, अभी भी कई थानों में थानाधिकारी के पद खाली हैं, इसलिए आज एक और तबादला सूची जारी हो सकती है.
07:02 AM
Rajasthan Live News: राजधानी जयपुर में देर रात फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर
 
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार दो युवकों को टक्कर
 
मानसरोवर थाना इलाके के रजत पथ का बताया जा रहा घटनाक्रम
 
टक्कर इतनी भीषण की कार हुई आगे से क्षतिग्रस्त और खुले एयरबैग
 
कार में सवार बताए जा रहे तीन युवक
 
टक्कर मारने के बाद कार को मौके पर छोड़ भागने लगे तीनों युवक
 
राहगीरों ने भागते हुए एक युवक को दबोचा वही दो हुए मौके से फरार
 
शराब के नशे में धुत्त बताए जा रहे कार सवार युवक
 
कार के अंदर से शराब की बोतल और कैन हुए बरामद
 
हादसे में घायल बाइक सवार दोनों युवकों को भेजा गया नजदीकी अस्पताल
 
सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर
 
दुर्घटना थाना दक्षिण कर रहा हादसे की जांच
 

Trending news