Rajasthan Live News: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की तीन जनसभाएं, जानें विवरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2627563

Rajasthan Live News: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की तीन जनसभाएं, जानें विवरण

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज भी दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार. सीएम भजनलाल शर्मा का दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली पहुंचने का प्रस्तावित कार्यक्रम. शाम साढ़े पाँच बजे त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता के समर्थन में पुराना बस स्टैंड, त्रिनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित. 
 

Rajasthan Live News: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की तीन जनसभाएं, जानें विवरण
LIVE Blog
Rajasthan Live News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सूर्यप्रकाश खत्री के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके आलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगी. वे दोपहर 12 बजे त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार तिलक राम गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं  राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी आज दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल गौर के पक्ष में शास्त्री पार्क स्थित गुरुद्वारा में जनसभा को करेंगे संबोधित.
02 February 2025
12:38 PM

Rajasthan Live News: दिल्ली । डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा दिल्ली में। केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अर्जुनराम मेघवाल से की मुलाकात। प्रदेश में विकास के अहम मुद्दों पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा।

11:19 AM

Rajasthan Live NEWS:  जयपुर आम बजट का राजस्थान पर असर प्रदेश के 40 लाख लोग आयकर मुक्त अभी राजस्थान में है करीब 55 लाख आयकर दाता नया रिजीम चुनने पर 40 लाख लोग हो जाएंगे आयकर मुक्त फिर अगले वित्तीय वर्ष में सर्विस क्लास के 15 लाख लोग ही देंगे आयकर वहीं प्रदेश में बढ़ेंगी MBBS सीट करीब छह सौ सीटों का होगा इजाफा प्रत्येक कॉलेज औसतन बढ़ सकती है 20 सीटें JJM का समय बढ़ाने का फायदा भी राजस्थान को मिलेगा प्रदेश के शेष बचे 47 लाख घरों में भी पहुंचेगा पानी प्रदेश में 14 अस्पतालों को डे-केयर सेंटर भी संभव

11:18 AM

Rajasthan Live NEWS:  यह तो अंग्रेजों के जमाने की पुलिस हो गई...? धौलपुर में पुलिस की कार्यशैली को लेकर खड़े हुए गंभीर सवाल। बीती रात 2 परिवहन निरीक्षकों को 6 घंटे तक जबरन बिठाए रखा। पुलिस की टीम ने परिवहन निरीक्षकों को पकड़ा। और रातभर मनिया थाने में बिठाए रखा। जबकि परिवहन निरीक्षकों से न कोई राशि बरामद हुई। न ही निरीक्षकों के साथ कोई प्राइवेट व्यक्ति मौजूद पाए गए। किसी तरह की अवैध वसूली भी नहीं हुई साबित। पुलिस की इस शैली से राजस्व कार्य में जुटे परिवहन निरीक्षक हताश।

10:34 AM

Rajasthan Live News:  बसंत पंचमी का उल्लास: गोविंद देव जी मंदिर में पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रृंगार झांकी सुबह 10:15 से 10:45 तक, ठाकुर जी का भव्य श्रृंगार दर्शन। माँ सरस्वती पूजन ठाकुर श्रीजी के समक्ष जगमोहन मध्य में संपन्न होगा। राजभोग आरती सुबह 11:15 से 11:45 तक, भक्तों के लिए विशेष दर्शन। ग्वाल आरती शाम 5:00 से 5:15 तक होगी, ठाकुर जी का सेवा विधान। संध्या आरती शाम 5:45 से 6:45 तक, भक्तगण भक्ति में लीन रहेंगे। शयन आरती रात 8:00 से 8:15 तक, ठाकुर जी विश्राम को विराजेंगे। महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मंदिर परिसर में भक्ति का माहौल। बसंत पंचमी का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा।

07:47 AM

Rajasthan Live News: शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आज, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के आतिथ्य में बैठक का आज होगा आयोजन, ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियो के नवसृजन एवं पुनर्गठन को लेकर की जाएगी विस्तृत चर्चा, बैठक के पश्चात पंचायतों के पुनर्गठन एवं नवसृजन के प्रस्तावों को दिया जाएगा अंतिम रूप, श्री आईनाथ एकेडमी स्कूल 52 मील पर आज 2 बजे होगा बैठक का आयोजन।

07:47 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जोधपुर दौरा कुछ देर में राठौड़ पहुंचेंगे जोधपुर , विशेष विमान द्वारा राठौड़ पहुंचेंगे जोधपुर , जोधपुर एयरपोर्ट पर किया जाएगा स्वागत, भाजपा शहर के नए जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में किया जाएगा स्वागत , राठौड़ का एयरपोर्ट से पाली जाने का है कार्यक्रम सड़क मार्ग से पाली जाने का है कार्यक्रम

07:46 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का उद्घाटन। 16वें संस्करण का आयोजन अल्बर्ट हॉल, साउथ गेट, रामनिवास बाग में किया संस्कृति युवा संस्था कर रही है इस मैराथन का आयोजन। 27 देशों के प्रतिभागी इस मैराथन में ले रहें भाग। जयपुर में दौड़ा पूरा विश्व, दौड़ के प्रति बढ़ेगा उत्साह

07:46 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर शहर में बढ़ने लगी है गुंडागर्दी , देर रात को दो गाड़ियों में मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, विवाद के बाद एक गुट ने बुलवाए अपने पक्ष के 20-25 आदमी, दूसरी गुट की गाड़ी को जमकर तोड़ा , शहर के सरदारपुरा क्षेत्र की है घटना, गाड़ी के कांच तोड़ने के बाद मौके से हुए फरार, देर रात की बताई जा रही है घटना.

07:46 AM

Rajasthan Live News: अजमेर, अजमेर दरगाह और सुरक्षा एजेंसी की बड़ी कार्रवाई, स्पेशल टास्क फोर्स ने दो और बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, 6 दिन में 6 बांग्लादेशी को किया गया गिरफ़्तार, सेयफूल इस्लाम और नूर मोहम्मद को किया गया गिरफ्तार, अनधिकृत रूप से बेनापोल बॉर्डर क्रॉस कर पहुंचे थे अजमेर, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है अभियान, दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश रूप से बिता रहे थे जीवन, दरगाह अंदर को नई सड़क और जलियांन कब्रिस्तान के आसपास धरपकड़ जारी,

07:45 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले में दर्ज हुए तीन NDPS के प्रकरण सैंथल में गांजे का ओर महवा व कोतवाली में स्मैक का तीनों प्रकरणों में एक-एक आरोपी गिरफ्तार सैंथल में तीन किलो से अधिक गांजा पकड़ा महवा 3.39 ग्राम स्मैक साथ ही कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 2.60 ग्राम स्मैक आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहा से लाते इसको लेकर पुलिस जुटी जांच पड़ताल में 

07:45 AM

Rajasthan Live News: JAIPUR RAS प्री परीक्षा आज- दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी RAS प्री परीक्षा, कुल 733 पदों के लिए आयोजित हो रही RAS भर्ती परीक्षा जयपुर में 240 केंद्रों पर 91 हजार 513 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

07:45 AM

Rajasthan Live News: #Barmer बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज RAS प्री परीक्षा 33 परीक्षा केन्द्रों पर 10621 परीक्षार्थी शामिल होंगे डीएम टीना डाबी के निर्देशन में व्यवस्थाएं पुख़्ता जिला और पुलिस प्रशासन का प्रयास आरएएस प्रारंभिक परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो 4933 सरकारी एवं 5681 परीक्षार्थी निजी विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में आयेंगे उड़नदस्तों की हुई तैनातगी, परीक्षा केन्द्रों सभी परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी होगी समुचित यातायात व्यवस्था, निर्बाध विद्युतापूर्ति, मेडिकल टीम की तैनातगी के निर्देश

07:44 AM

Rajasthan Live News: अंतराराष्ट्रीय जयपुर मेराथन का आयोजन CM भजनलाल शर्मा अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन के 16वें संस्करण का करेंगे उद्घाटन, सुबह 7 से 8 बजे के बीच करेंगे अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का उद्घाटन, संस्कृति युवा संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का किया जा रहा आयोजन, अल्बर्ट हॉल, साउथ गेट, रामनिवास बाग से मैराथन होगी रवाना

07:44 AM

Rajasthan Live News: दौसा RAS प्री परीक्षा आज जिला मुख्यालय पर बनाए गए है 27परीक्षा केंद्र जिनमें नो राजकीय ओर 18गैर राजकीय संस्था शामिल जिन पर 10442परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 45पर्यवेक्षक,पांच सतर्कता दल और नो उप समन्वयक बनाए प्रत्येक केंद्र पर रहेंगे दो वीडियोग्राफर परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना होगा अभ्यर्थियों को उसके बाद नहीं दिया जाएगा प्रवेश वही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के भी किए माकूल बंदोबस्त ADMलालसोट मनमोहन मीणा है परीक्षा के नोडल अधिकारी वही पुलिस सुरक्षा देख रहे ASPलोकेश सोनवाल और डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा

07:44 AM

Rajasthan Live News: अंतराराष्ट्रीय जयपुर मेराथन का आयोजन CM अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन के 16वें संस्करण का करेंगे उद्घाटन, सुबह 7 से 8 बजे के बीच करेंगे अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का उद्घाटन, संस्कृति युवा संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय जयपुर मैराथन का किया जा रहा आयोजन, अल्बर्ट हॉल, साउथ गेट, रामनिवास बाग से मैराथन होगी रवाना

07:43 AM

Rajasthan Live News: डॉक्टर्स एसोसिएशन अब SDM के विरोध में सेड़वा के SDM बद्रीनारायण विश्नोई का विरोध डॉक्टर को पुलिस के हवाले करने की धमकी निरीक्षण के दौरान अभद्रता की थी SDM ने राज्य भर के चिकित्सकों में भारी रोष आज 2 घंटे काली पट्टी बांध कर होगा विरोध अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ का ऐलान संघ के अध्यक्ष डॉ जोगेश कुमार ने कहा साथी डॉक्टर से SDM का व्यवहार गलत न्याय नहीं मिला तो होगा कार्य बहिष्कार जिला कलक्टर को भी डॉक्टर्स ने की हैं शिकायत

07:33 AM
Rajasthan Live News:  राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) आज आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है और इसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं. यह परीक्षा राजस्थान सरकार की विभिन्न सेवाओं में अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.

Trending news