Rajasthan Panchayati Raj: चित्तौड़गढ़ के वार्ड 22 में उप चुनाव के चलते आज मतदान को लेकर उत्साह की भारी कमी देखी जा रही है. वार्ड 22 की 14 ग्राम पंचायतों में कुल 39023 मतदाता हैं. लेकिन 3 बजे तक मात्र 25 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है.
Trending Photos
Rajasthan Panchayati Raj: राजस्थान के जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के वार्ड 22 में उप चुनाव के चलते आज मतदान को लेकर उत्साह की भारी कमी देखी जा रही है. बेगूं पंचायत समिति क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों के 54 बूथों पर मतदान चल रहा है. वार्ड 22 की 14 ग्राम पंचायतों में कुल 39023 मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें- JDA की अटल विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, आयुक्त आनंदी की उपस्थिति में...
लेकिन क्षेत्र में अफीम लुआई एवं कृषि कार्य परवान पर चलने के कारण ग्रामीण मतदाता मतदान को लेकर बिलकुल रूचि नहीं दिखा रहे हैं. इसी के चलते दिन में 3 बजे तक मात्र 25 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. जिला परिषद सदस्य का कार्यकाल अब मात्र 10 माह का रहने से भी ग्रामीण इस चुनाव के प्रति रूचि नहीं ले रहे हैं.
ऐसे में कुल मतदान का प्रतिशत 40 प्रतिशत रहने का अनुमान है. उधर क्षेत्र की सुवानिया पंचायत में गंवार जाति के ग्रामीणों को एससी या ओबीसी वर्ग में नहीं ले कर सामान्य वर्ग में रखने से नाराज ग्रामीणों द्वारा मतदान से दूरी बना ली है. प्रशासन द्वारा इन लोगों को मनाने के बहुत प्रयास किए गए, लेकिन दोपहर तक में ग्रामीणों द्वारा मतदान नहीं किया गया.
पढ़ें जोधपुर की एक बड़ी खबर
जोधपुर जिले का सबसे बड़ा गांव व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक जनसंख्या वाले बोरुंदा कस्बे में हो रहे सरपंच पद के उपचुनाव का माहौल प्रमुख चुनाव के मुकाबले जैसा हो रहा है. यहां मोटे तौर पर सरपंच पद के लिए सोहनी देवी पत्नी मोहनलाल गहलोत व संतोष कंवर पत्नी भगवत सिंह राठौड़ चुनावी मैदान में अपना-अपना दमखम दिखा रहे हैं.
दोनों प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन करवाया. जिसमें कस्बे में चुनावी मेले की रंगत के साथ सैकड़ों ग्रामीण उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं. वहीं उप चुनाव में इनके अलावा दो अन्य प्रत्याशियों में आशा कंवर पत्नी नटवर सिंह व संगीता पत्नी लक्ष्मण भाटी भी उम्मीदवार हैं. बोरुंदा उपचुनाव में 8 प्रत्याशियों ने आवेदन किया. जिनमें 4 लोगों ने नाम वापस ले लिए.
बोरुंदा सरपंच उपचुनाव को लेकर 23 वार्डों के 11 हजार से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. सुबह आठ से ही बोरुंदा कस्बे में स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोनों केंद्रों पर मतदान चल रहा है.
दोपहर तक करीब 35 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है. शाम 5 बजे मतदान पूरा होने के बाद मतगणना कर परिणाम जारी कर दिया जाएगा. दोपहर को भाग संख्या 175 की ईवीएम खराब होने पर मतदान प्रक्रिया रुक गई थी. स्विच टूटने से मशीन खराब हुई थी.