Rajasthan Bstc result 2023: 6 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पिछले कुछ समय से प्री डीएलएड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक ने इनका इंतजार खत्म करते हुए शुक्रवार को परिक्षा परिणाम जारी कर दिया.
Trending Photos
Bhilwara news: राज्य में चल रहे डीएलएड कॉलेज ( Pre DElEd ) में एडमिशन के लिए प्री डीएलएड एग्जाम (Pre D El Ed exam results) का रिजल्ट शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. सामान्य सब्जेक्ट में भीलवाड़ा ( Bhilwara) के फूलिया कलां ( phuliya Kala) की संतरा जाट (Santra Jaat) ने 600 में से 525 अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है .बता दें कि फुलिया कलां क्षेत्र की रहने वाली संतरा जाट ने इसी साल 12वीं कला वर्ग में 98.50% अंक हासिल किए थे. संतरा की उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है. वहीं संतरा ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता , बड़े पापा के साथ ही अपने अध्यापकों को दिया है .
शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक ने जारी किया परिणाम
बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने शुक्रवार को रिजल्ट घोषित किया है . शिक्षा विभागीय पंजीयन कार्यालय की ओर से यह एग्जाम लिया गया था । इसमें 6 लाख 19 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था । इनमें सफल कैंडिडेट को प्रदेश के 345 से ज्यादा डीएलएड कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा .
क्या है डीएलएड (what is Pre D El Ed)
विदित है कि डीएलएड को पूर्व में बीएसटीसी कहा जाता था डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन का यह सिलेबस 2 साल का है इसी के आधार पर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलता है.
ये भी पढ़िए
राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक
जयपुर न्यूज: मंत्री महेश जोशी की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए वजह
जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति