MP का ये पौधा है कई बीमारियों का काल, फूल-पत्ती के साथ छाल भी करती है कमाल

Zee News Desk
Feb 22, 2025

चमत्कारी पेड़

एमपी के खरगोन के पहाड़ी इलाकों में एक ऐसा पेड़ पाया जाता है जो किसी वरदान से कम नहीं है.

फाल्गुन के महीने में खिलता है पेड़

फाल्गुन के महीने में जब सभी पेड़ पौधे सूखने लगने हैं और पत्ते झड़ जाते हैं तब इस पेड़ पर फूल खिलते नजर आते हैं.

पेड़ का फूल होता है खास

खरगोन के पहाड़ियों पर पाए जाने वाले इस पेड़ का फूल कई बीमारियों का नाश करन के लिए गुणकारी माना जाता है.

शास्त्रों में बताया गया पेड़ का महत्व

शास्त्रों में इस पेड़ पर त्रिदेवों ब्रह्म, विष्णु, महेश का वास माना जाता है.

पलाश का पेड़

इस चमत्कारी पेड़ का नाम पलाश है जो अपने अंदर कई गुण समाए हुए है.

मां लक्ष्मी की कृपा

कहते हैं कि पलाश के फूलों को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा हमपर बनी रहती है.

दवाई बनाने में भी लाभकारी

पलाश के बीज और जड़ों को दवाई बनाने में उपयोग किया जाता है.

पलाश के फूल के फायदे

पलाश के फूल होली के रंग बनाने में भी काम आते हैं जिनके उपयोग से स्किन ग्लो करता है.

पलाश के फूल के उपयोग से डायबिटीज, पेट से जुड़ी समस्याएं और चेहरे पर दाग, धब्बे, पिंपल्स से छुटकार मिलता है.

कैसे करें उपयोग

इसके लिए आपको पेड़ के फूल का पाउडर के रूप में या फिर तेल बनाकर इसका उपयोग करना है.

VIEW ALL

Read Next Story