शाजापुर के मोहन बड़ोदिया जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलेपुर में हारे हुए प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ 300 से ज्यादा मतपत्र फाड़े.
Trending Photos
मनोज जैन/शाजापुर: जिले की एक ग्राम पंचायत में मतगणना के बाद पोलिंग बूथ पर मत पत्र फाड़ डाले गए. दरअसल शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया की सिलेपुर ग्राम पंचायत में मतगणना के बाद सरपंच पद के लिए पराजित उम्मीदवार और समर्थक मतदान केंद्र में घुसकर मतपत्रों को फाड़ दिए. जिसके बाद अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें विवाद और उसके बाद मतगणना स्थल पर फटे हुए मतपत्र दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि करीब 300 मतपत्र फाड़ दिए गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डाबर मतगणना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. ग्राम पंचायत सिलेपुर में मुख्य मुकाबला भवानी सिंह और अचल सिंह मेवाड़ा के बीच था.
रिकाउंटिंग के बाद मतपत्र फाड़ डाले
मतगणना में भवानी सिंह आगे चल रहे थे. जिसके बाद अचल सिंह मेवाड़ा ने फिर से मतगणना कराई. जिसमें भी भवानी सिंह आगे रहे. इसके बाद अचल सिंह मेवाड़ा ने अपने समर्थकों के साथ 300 से अधिक मतपत्र फाड़ दिए. एसपी जगदीश डाबर ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस द्वारा अचल सिंह मेवाड़ा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.