mp news-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बीजेपी विधायकों, सांसदों के साथ बैठक कर चर्चा की. इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी से सवाल किए और विकास के साथ चुनाव जीतने के भी टिप्स दिए. बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे.
Trending Photos
PM modi meeting-इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेंटर में भाजपा सांसद, विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. ढाई घंटे तक चली बैठक में पीएम मोदी ने विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट और चुनाव जीतने के टिप्स दिए. बैठक के बाद बाहर निकले बीजेपी सांसदों और विधायकों ने बैठक को शानदार बताया
बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी की बात सुनी और सहज, सरल होकर लोगों की सेवा करने और योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने को कहा. साथ ही पीएम ने ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहने और विकास कार्य करते रहने की सलाह दी.
पीएम ने विकास को लेकर किया सवाल
बैठक में पीएम मोदी ने विधायकों से पूछा की वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए क्या कर रहे हैं. पीएम के इस सवाल के जवाब में आलोट के विधायक चिंतामणी मालवीय, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और छतरपुर विधायक ललिता यादव समेत 5-6 विधायकों ने ही जबाव दिया.
पर्सनालिटी डेवलपमेंट के दिए टिप्स
पीएम मोदी ने विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के भी टिप्स दिए. पीएम ने कहा कि विधायक खुद के व्यक्तित्व का विकास करेंगे तो क्षेत्र का विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहे और उनसे फीडबैक लेते रहें. उन्होंने कहा कि फीडबैक लेने से भविष्य की योजनाओं को बनाने में सहूलियत होती है.
'विधानसभा में तैयारी के साथ जाएं'
पीएम मोदी ने विधायकों से कहा कि विधानसभा में वह सभी तैयारी के साथ जाएं. विधायक जब पूरी तैयारी के साथ बोलते हैं तो अधिकारी प्रभावित होते हैं. ऐसा करने वाले विधायक अपनी अलग पहचान बनाते हैं. इससे क्षेत्र में काम करवाना आसान होता है. जब क्षेत्र का विकास होता है चुनाव में जीत दर्ज करना आसान हो जाता है.
मंच पर मौजूद रहे सीएम
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेंटर में बैठक के लिए जो मंच बनाया गया था. उस पर पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा बैठे थे. मंच के सामने विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के बैठने का इंतजाम किया गया था. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और वीडी शर्मा ने 4-4 मिनट का भाषण दिया. भाषण के बाद पीएम मोदी ने विधायकों से बातचीत की.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!