वक्फ की संपत्तियों के सर्वे को लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता इस मामले में आमने-सामने नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Bhopal News: वक्फ की संपत्तियों के सर्वे को लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता इस मामले में आमने-सामने नजर आ रहे हैं. भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सर्वे पर रोक की मांग की है. वहीं आरिफ मसूद के पत्र के बाद बीजेपी भी इस मामले में एक्टिव हो गई है. बीजेपी का कहना है कि आपत्ति वही जताता है, जहां चोर की दाढ़ी में तिनका होता है.
आरिफ मसूद ने जताई आपत्ति
आरिफ मसूद ने पत्र के जरिए तीन आपत्तियां जताई है. उनका कहना है 'सर्वे के लिए जो नियम फॉलो किये जा रहा है, उसके कारण आने वाले समय में होगा विवाद. राजस्व गजट 1983 से 1989 प्रकाशित होने के बाद मध्य प्रदेश में मिसल बंदोबस्त हुआ था, जिस कारण राजस्व इंट्री मिलान में दिक्कत आना स्वाभाविक संभव है. मांगी गई जानकारी में मध्य प्रदेश राज्य पत्र में दर्ज संपत्तियों में मुजावारों के नाम दर्ज हैं, या उक्त भूमिया शासकीय नामों के दर्ज हैं या अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज, सच्चाई ये है की वक्फ की जमीनों पर खसरों में 'वक्फ बोर्ड अ-हस्तांतरणीय' लिखा जाना आवश्यक है.'
ये भी पढ़ेंः एग्जिट पोल से बढ़ा BJP का उत्साह, CM मोहन बोले-दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार...
आरिफ मसूद ने लिखा 'वक्फ बोर्ड अ-हस्तांतरणीय नाम के दुरूस्तीकरण करने के लिए जबलपुर हाईकोर्ट में मामला लंबित है, ऐसे में कोर्ट मामला होने के चलते फिलहाल इस बिंदु के संबंध में कोई भी जानकारी दिया जाना न्याय उचित नहीं होगा, सर्वे के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति है, जबकि भौतिक सत्यापन नहीं हुआ, वक्फ कृषि भूमि दरगाहों से कब्रिस्तान के लिए लगी हुई हैं, उन पर कौन अवैध कब्जा करके कृषि कर रहे हैं और मुजाविर द्वारा नोटरी करके जमीनों को अवैध रूप से विक्रय कर रहे हैं. इन सभी मामलों की जांच होनी चाहिए.' कांग्रेस विधायक ने मुस्लिम संस्थानों से अपील की है कि सर्वे को लेकर सभी अपने-अपने जिलों में कलेक्टर के पास जाकर आपत्ति दर्ज करवाए.
बीजेपी का आरिफ मसूद पर पलटवार
वहीं कांग्रेस विधायक के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने कहा 'जेपीसी के निर्देश पर यह सर्वे का काम किया जा रहा है, लेकिन आरिफ मसूद जैसे कांग्रेसियों को इसमें भी दिक्कत हो रही है, इससे साफ है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है, कांग्रेस के कई नेताओं ने वफ्फ की जमीन पर कब्जा कर रखा है, इसलिए वह लोग बौखला रहे हैं, लेकिन यह मोदी जी की सरकार है इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा.' बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने जेपीसी निर्देश के बाद एमपी में वक्फ की संपत्ति के सर्वे के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः सतना एयरपोर्ट को PM मोदी से उम्मीद, उद्घाटन के लिए फिर मिली नई तारीख, अब क्या होगा?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!