Haryana News: हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित सिविल अस्पताल से हत्या के मामले में यमुनानगर जेल में बंद एक कैदी इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गया. कैदी राजबीर जो यमुनानगर जेल में हत्या के आरोप में बंद था.
Trending Photos
Ambala News: अंबाला कैंट स्थित सिविल अस्पताल में आज यानी (सोमवार) एक सनसनीखेज घटना घटी, जब हत्या के मामले में यमुनानगर जेल में बंद एक कैदी इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गया. कैदी की फरारी के बाद अस्पताल और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सकते में आ गए और अस्पताल परिसर में हलचल बढ़ गई. हालांकि, कुछ घंटों बाद पुलिस ने कैदी को कुरुक्षेत्र के लाडवा से गिरफ्तार कर लिया, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली.
हत्या के आरोप में बंद था कैदी
जानकारी के मुताबिक, कैदी राजबीर जो यमुनानगर जेल में हत्या के आरोप में बंद था, इलाज के लिए अंबाला कैंट सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर में एडमिट किया गया था. सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कैदी फरार हो गया है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सदर थाना SHO अजैब सिंह ने बताया कि फरारी की जानकारी मिलने के बाद उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया, और पुलिस ने तलाश तेज कर दी.
ये भी पढ़ें- Delhi News: जीते हुए विधायकों में से ही बनेगा दिल्ली का अगला CM
लाडवा से फरार कैदी गिरफ्तार
कुछ घंटों में ही पुलिस ने लाडवा से फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले पर कंट्रोल पाया गया और जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Input- AMAN.KAPOOR