Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2655794
photoDetails0hindi

Zoya Khan : बेइंतेहा खूबसूरती के पीछे लेडी डॉन ने छिपा रखा था अपराध का काला सच, फोटो होश उड़ाने के लिए काफी

हत्या, वसूली, हथियारों की तस्करी, ड्रग्स समेत कई मामलों में गैंगस्टर हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में बंद है. जेल जाने के बाद भी उसका गैंग बदस्तूर चल रहा था. स्पेशल सेल को उसकी तीसरी पत्नी जोया खान पर शक था पर सबूत नहीं मिल रहा था.

1/7

जोया पेज थ्री पार्टी में जाने की शौकीन है. वह अपने शौहर हाशिम बाबा के जेल के बाहर मौजूद साथियों के साथ लगातार संपर्क में थी.

 

2/7

33 साल की लेडी डॉन जोया ने तलाक लेने के बाद 2017 में बचपन के पड़ोसी हाशिम बाबा से निकाह किया था. तलाक लेने के बाद जोया और हाशिम में प्यार हुआ. जब हाशिम जेल चला गया तो गैंग को वह खुद ऑपरेट करें लगी. वह वसूली अवैध और ड्रग्स के पूरे धंधे को बेहद शातिर तरीके से चला रही थी.

3/7

पुलिस काफी समय से उसकी मूवमेंट पर नजर रख रही थी, लेकिन पुलिस को चकमा देने के लिए वह कभी अंडरग्राउंड नहीं रहती थी. इसके अलावा उसकी हाई प्रोफाइल पार्टियों में मौजूदगी, सार्वजनिक रहन -सहन, सोशल मीडिया पर खुलेआम उसके पोस्ट किसी को शक करने का मौका ही नहीं देते थे.

4/7

हाशिम बाबा ने बेइंतेहा खूबसूरत पत्नी जोया को गैंग का कामकाज चलाने के लिए कोड में बात करना और लेन-देन को मैनेज करना सिखाया था. वह अक्सर तिहाड़ जेल में जाकर हाशिम बाबा से भी मुलाकात करती थी.

5/7

जोया लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थी, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से गिरफ्त से दूर थी. इस बीच जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जोया मुजफ्फरनगर से ड्रग्स लेकर आने वाली है तो  पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया. उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.

6/7

जोया खान के पूरा परिवार की अच्छी खासी क्रिमिनल हिस्ट्री है. पिछले साल उसकी मां को सेक्स रैकेट से जुड़े  मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई. जोया का पिता भी ड्रग्स के धंधे में शमिल रहा है. निकाह से पहले जोया को भी भी हाशिम के बारे में पूरी जानकारी थी.

7/7

जोया को कारों, महंगे गैजेट के इस्तेमाल का शौक है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर उसके करीब 22 हजार फॉलोवर हैं. तीन दिन पहले ही उसने एक रील शेयर की थी. ज़ोया फिटनेस फ्रीक भी है.