UP Cabinet Minister Ram Katha Video: आप सभी ने नेताओं को मंच पर लंबे-लंबे और उबाऊ भाषण देते हुए देखा होगा, लेकिन कभी किसी को लगातार तीन घंटे श्रीराम कथा सुनाते हुए देख है. ऐसा ही नजारा गाजियाबाद के साहिबाबाद में देखने को मिला. दरअसल गरीब लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने वाली एक संस्था ने राम कथा का आयोजन किया था, लेकिन ऐन वक्त पर कथावाचक ने वहां आने से इनकार कर दिया. आयोजन में बाधा पड़ते देख कार्यक्रम में मौजूद विधायक सुनील शर्मा को सारी बात बताई गई. इसके बाद विधायक ने मंच पर पहुंचकर कथावाचक की जगह खुद संभाल ली और 3 घंटे तक वहां पहुंचे लोगों को राम कथा सुनाई. सुनील शर्मा यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने राम राज्य की अवधारणा, उनके आदर्श,से लेकर लंका विजय समेत कई प्रसंग सुनाए. सुनील शर्मा चौथी बार विधायक बने हैं और उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड उनके नाम है.