Alka Lamba Video on chief minister of delhi: कांग्रेस नेता और कालकाजी से पार्टी उम्मीदवार रहीं अल्का लांबा ने गुरुवार को X पर दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता का एक पुराना वीडियो शेयर कर उन पर तंज कसा. ये वीडियो एमसीडी में चल रही कार्रवाई के दौरान का है, जब वह BJP की पार्षद थीं. अलका ने लिखा-मिलिए दिल्ली की मुख्यमंत्री से. इस वीडियो में रेखा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाते हुए दिख रही हैं. अलका ने कहा- सर्वोच्च पद पर बैठे नेता का व्यवहार एक आदर्श होना चाहिए. ऐसा असंसदीय और हिंसक व्यवहार करते समय उन्होंने शायद सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेगीं, अगर विधानसभा में विपक्ष अगर ऐसा ही व्यवहार उनके सामने उन्हीं को उदाहरण बना कर करता है तो देखना होगा रेखा गुप्ता क्या कहती और करती हैं.