Noida News: बिना हेलमेट, नो-पार्किंग पर सख्त कार्रवाई, यातायात पुलिस ने 20 वाहनों को किया सीज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2655869

Noida News: बिना हेलमेट, नो-पार्किंग पर सख्त कार्रवाई, यातायात पुलिस ने 20 वाहनों को किया सीज

Traffic Rules: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट और पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया. इसके तहत पुलिस ने 20 वाहनों को सीज भी किया. बिना हेलमेट, नो-पार्किंग, मोबाइल फोन का उपयोग पर भी कार्रवाई की गई. 

Noida News: बिना हेलमेट, नो-पार्किंग पर सख्त कार्रवाई, यातायात पुलिस ने 20 वाहनों को किया सीज

Noida News: शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट और पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना था. अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की गई और मैनुअल एवं आईसीटीएमएस(ICTMS) कैमरों का उपयोग करके कुल 7,361 ई-चालान जारी किए गए.

पुलिस ने 20 वाहनों को किया सीज
इस दौरान यातायात पुलिस ने 20 वाहनों को सीज भी किया. अभियान के तहत कई प्रकार के उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई, जिनमें बिना हेलमेट, नो-पार्किंग, मोबाइल फोन का उपयोग और लाइन चेंज शामिल थे. बिना हेलमेट के 3,612 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जबकि मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए 41 नो-पार्किंग के उल्लंघन पर 511 और लाइन चेंज करने पर 296 वाहनों के खिलाफ चालान जारी किए गए. यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इसके अलावा पुलिस ने लेन ड्राइविंग के उल्लंघन के खिलाफ भी अभियान चलाया है. अब यदि कोई वाहन चालक एक्सप्रेसवे पर लेन बदलता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और अब तक सैकड़ों वाहनों पर जुर्माना लगाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Zoya Khan : बेइंतेहा खूबसूरती के पीछे लेडी डॉन ने छिपा रखा था अपराध का काला सच

CCTV कैमरों के जरिए रखा जा रहा है वाहनों पर नजर
इसके अतिरिक्त यातायात विभाग अलग-अलग अभियान चला कर नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों, सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करता है. नोएडा के ट्रैफिक कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों के जरिए भी वाहनों पर नजर रखी जाती है और उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया जाता है. यातायात पुलिस ने कई जगहों पर यातायात कर्मियों को नियुक्त किया है और उन्हें चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने इस अभियान को और आगे बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि सड़कों पर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.