Delhi University Recruitment 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन निकाले हैं. इसके लिए आपको कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ramanujancollege.ac.in पर जाना होगा.
Trending Photos
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन निकाले गए हैं. यह भर्ती कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ramanujancollege.ac.in पर 11 फरवरी 2025 को जारी की गई है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन प्रारंभ हो गई है. इस वैकेंसी का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिनों के भीतर है, यानी यह तिथि विज्ञापन के प्रकाशन के 21 दिन बाद खत्म हो जाएगी.
DU असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025
रामानुजन कॉलेज ने कुल 9 अलग-अलग विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियां घोषित की हैं. नीचे दिए गए विषयों के लिए पदों की संख्या दी गई है
कॉमर्स – 1 पद
कंप्यूटर साइंस – 2 पद
इंग्लिश – 1 पद
हिन्दी – 1 पद
मैथिमेटिक्स – 2 पद
पॉलिटिकल साइंस – 3 पद
साइकोलॉजी – 1 पद
एमआईएल (सिंधी) – 1 पद
स्टेटिस्टिक्स – 2 पद
योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में Masters degree होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार को यूजीसी (UGC) या सीएसआईआर (CSIR) द्वारा आयोजित नेट (NET) परीक्षा पास होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन का संदर्भ लेना चाहिए. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को एकेडमिक पे लेवल 10 के अनुसार प्रति माह ₹57,700 का वेतन मिलेगा. इसमें अन्य भत्ते भी शामिल हो सकते हैं, जो सरकारी नियमों के तहत दिए जाते हैं.
चयन की प्रक्रिया
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के अकादमिक रिकॉर्ड, शैक्षिक योग्यता और पेशेवर अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- लद्दाख की ब्यूटी को करें एक्सप्लोर और बजट में प्लान करें ट्रिप, IRCTC लाया टूर पैकेज
आवेदन शुल्क
अनारक्षित/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 का भुगतान करना होगा.
अन्य आरक्षित वर्ग (SC/ST/PwD) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी जाएगी, यानी उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए रामानुजन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आवेदन लिंक उपलब्ध होगा, जहां से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी और शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिलेगी.