Railway Station Safety Measures: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची जिससे भीषण हादसा हो गया. ऐसी ही अप्रिय हादसों और घटनाओं से बचने के लिए उत्तरी रेलवे की तरफ से कुछ उपाय बताएं हैं, जिससे कि दिल्ली में फिर ऐसी दुखद घटना न घटित हो.
Trending Photos
Railway Station Safety Measures: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात को भगदड़ मचने से 4 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों और घायलों को रेलवे की तरफ की मुआवजा राशि भी दा जा चुकी है. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दुखद घटना के एक दिन बाद उत्तर रेलवे ने आने वाले दिनों में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई उपाय लागू किए.
बतां दें कि प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यह महाकुंभ महाशिवरात्री यानी की 26 फरवरी तक लगने वाला है. ऐसे में राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच बीती रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची जिससे भीषण हादसा हो गया. ऐसी ही अप्रिय हादसों और घटनाओं से बचने के लिए उत्तरी रेलवे की तरफ से कुछ उपाय बताएं हैं, जिससे कि दिल्ली में फिर ऐसी दुखद घटना न घटित हो.
रेलवे की तरफ से बचाव के उपाय:
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी.
- प्रयागराज जाने वाले इच्छुक सभी यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर से आएंगे और जाएंगे.
- वहीं सभी प्लेटफार्म से नियमित ट्रेनों का संचालन यथावत जारी रहेगा.
पीक आवर की भीड़ को एक प्लेटफॉर्म पर जमा होने से बचाने की दिशा में यह कदम उत्तरी रेलवे की ओर से उठाया गाया है.