Noida News: नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने व्हाट्सएप पर ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
Trending Photos
Noida News: नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अचल वर्मा है, जिसे सेक्टर 52 से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, अचल वर्मा ने नोएडा की एक महिला से व्हाट्सएप पर संपर्क कर निवेश करने का झांसा दिया और उसे 78 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया.
पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. साइबर क्राइम डीसीपी प्रीति यादव ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था, लेकिन पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में यह भी सामने आया कि अचल वर्मा के बैंक खातों से धोखाधड़ी से संबंधित पैसे ट्रांसफर किए गए थे. पुलिस ने उसके खाते से 10 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया और अब तक 30 लाख रुपये की राशि अन्य खातों से भी वापस करवाई है.
ये भी पढ़ें- विपक्ष की भूमिका में AAP, दिल्ली के मुद्दों पर उठाएंगे आवाज: आतिशी
इसके अलावा, अचल वर्मा के खिलाफ कई अन्य शिकायतें भी पाई गई हैं, जिनमें कुल 54 शिकायतें उसकी बैंक खातों से जुड़ी हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी का एक गिरोह है, जिसमें अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस की टीम इस गिरोह के बाकी सदस्यो की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इससे पहले भी नोएडा में इस प्रकार के साइबर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अपराधी भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनके पैसे हड़प लेते हैं. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Input- Vijay Kumar