Crime News: दिल्ली सटे ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां थाना बीटा-2 पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है. यह घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से चोरी के कई सामान भी बरामद किए गए हैं.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी किए गए अलग-अलग सामान बरामद किए गए हैं, जिनमें एयर कंडीशनर (एसी), सोने-चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय और विदेशी मुद्रा, चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण जैसे छैनी, हथौड़ा और सब्बल, और घटना में उपयोग किए गए टैम्पो शामिल हैं.
कैसे करते थे चोरी
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह दिन में मजदूर और राजमिस्त्री बनकर सोसायटियों और कॉलोनियों में बंद पड़े मकानों की रेकी करता था. इसके बाद, रात के समय इन मकानों में चोरी करने के लिए आरोपी टैम्पो का उपयोग करते थे. गिरोह के सदस्य शातिर किस्म के चोर हैं और इनका एक संगठित गिरोह है. गिरोह के सरगना का नाम विन्शू है, जबकि अन्य आरोपी सचिन कुमार, अशोक कुमार और राशिद हैं. यह आरोपी हमीरपुर, फतेहपुर और सम्भल जिलों के निवासी हैं. दिन के समय मजदूरी या राजमिस्त्री का काम करते हुए सोसायटियों में बंद पड़े घरों की जांच करते थे. रात में मौका मिलते ही ये गिरोह सदस्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्य घरों के अंदर जाने और बाहर निकलने के लिए अलग-अलग रास्ते रखते थे, जिससे उनकी पहचान न हो पाए.
ये भी पढ़ें- Kumbh 2025: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए स्पेशल बस सर्विस शुरू, जानें किराया और रूट
इती चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में आधे दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. इन आरोपियों के खिलाफ अब तक अलग-अलग थानों में 5 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस अब इन आरोपियों की आपराधिक कुंडली की जांच कर रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े जा सकें और आगे की कार्रवाई की जा सके.