Nawab Jajuddin: गाजियाबाद शहर का नाम प्रसिद्ध नवाब जाजुद्दीन के नाम पर रखा गया है. अब उनकी पांचवीं पीढ़ी के वंशज इमरान और उनकी मां के खिलाफ चेक बाउंसिंग का मामला सामने आया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इमरान और उनकी मां के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू की है.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद शहर का नाम प्रसिद्ध नवाब जाजुद्दीन के नाम पर रखा गया है. उनकी पांचवीं पीढ़ी के वंशज इमरान और उनकी मां के खिलाफ चेक बाउंसिंग के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. यह कार्रवाई मंगलवार को हुई जब पुलिस की एक टीम कोतवाली स्थित फिरदौस मंजिल हवेली पर पहुंची. यहां घरेलू सामान को जब्त किया गया, जिसमें झाड़ू, जूते-चप्पल जैसी सामान्य चीजें भी शामिल थीं.
की गई कुर्की की कार्रवाई
ACP कोतवाली, रितेश त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि 42 से 43 घरेलू सामान को जब्त किया गया है और उन्हें पड़ोस में रहने वालों के सुपुर्द किया गया है, ताकि जब कोर्ट का आदेश आए तो सामान को प्रस्तुत किया जा सके. हालांकि, इस मामले को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में गलत संदेश भेजती हैं, जिससे पूरे समाज की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बड़ा कदम, महिलाओं को 10 गैस सिलेंडर और 2 मुफ्त सिलेंडर
हिंदू समुदाय ने इस मामले को लेकर जताई चिंता
उनका कहना है कि नवाब जाजुद्दीन का नाम ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध है और उनके वंशज के इस तरह के कार्यों से उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगता है. कुछ मुस्लिम लोग इस मामले में न्यायालय और प्रशासन से थोड़ी छूट देने की बात करते हुए भी दिखाई दिए. वहीं, गाजियाबाद में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि गाजियाबाद का नाम पहले से ही बदलने की मांग उठाई जा रही है. इस प्रकार के घटनाक्रमों से शहर की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है. कुछ हिंदू समुदाय के लोग यह भी मानते हैं कि गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ या हरनांदीपुरम रखा जाना चाहिए, ताकि शहर की प्रतिष्ठा बनी रहे. परिवार से जुड़े कुछ लोग सामने आए और उन्होंने इस मामले पर बोलने से मना किया, हालांकि उनका कहना था कि हवेली में परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं और इस तरह के विवादों के कारण पूरी हवेली और परिवार को बदनाम करना उचित नहीं है. उनका यह भी कहना था कि एक सदस्य के कारण पूरे परिवार को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
Input- Piyush Gaur