Delhi Elections 2025 Live Updates: दिल्ली चुनाव नतीजे वाले दिन की तैयारियों पर स्पेशल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं. एडीसीपी को प्रत्येक केंद्र का प्रभारी बनाया गया है. 19 मतगणना केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं. स्थानीय पुलिस उम्मीदवारों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय में है.
Trending Photos
Delhi Elections 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 8 फरवरी से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. दिल्ली की राजनीति में यह चुनाव बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर आप उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
दिल्ली चुनाव नतीजे वाले दिन की तैयारियों पर स्पेशल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव कहते हैं कि दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं. एडीसीपी को प्रत्येक केंद्र का प्रभारी बनाया गया है. 19 मतगणना केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं. स्थानीय पुलिस उम्मीदवारों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय में है.