Delhi Election Result: अगर आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव हारी तो कांग्रेस पर आ जाएगा ये सबसे बड़ा संकट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2637292

Delhi Election Result: अगर आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव हारी तो कांग्रेस पर आ जाएगा ये सबसे बड़ा संकट

Delhi Election Result live: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा, हरियाणा हो या महाराष्ट्र, कांग्रेस हर जगह हार रही है. कांग्रेस को इस बात पर विचार करना चाहिए कि उसे इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करना चाहिए या नहीं.

Delhi Election Result: अगर आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव हारी तो कांग्रेस पर आ जाएगा ये सबसे बड़ा संकट

Delhi Election result: दिल्ली चुनाव के प्रारंभिक नतीजे आ चुके हैं. शनिवार सुबह 11 बजे तक बीजेपी 41 और आप 29 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में भाजपा सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को इस बार भी पिछले 4 बार की तरह एक सीट भी हासिल होती नजर नहीं आ रही है और आम आदमी पार्टी चुनाव हारती दिख रही है. अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है, वह इंडिया ब्लॉक को जरूर प्रभावित जरूर करेगा. 

दिल्ली चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक से बाहर करवाने की धमकी दी थी. उससे पहले ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी. लालू प्रसाद यादव, उमर अब्दुल्ला, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल आदि नेताओं ने ममता बनर्जी का समर्थन भी किया था. मतलब दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार कांग्रेस को हाशिये पर ले जाती दिख रही है. अपने ही गठबंधन में कांग्रेस का या तो बहिष्कार किया जा सकता है या फिर उसका नेतृत्व उससे छिन सकता है. 

कीर्ति आजाद ने दी थी कांग्रेस को नसीहत 
दो दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा, हरियाणा हो या महाराष्ट्र, कांग्रेस हर जगह हार रही है. कांग्रेस को इस बात पर विचार करना चाहिए कि उसे इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करना चाहिए या नहीं. कांग्रेस को नसीहत देते हुए कीर्ति आजाद ने यह भी कहा था कि कांग्रेस इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करेगी या नहीं, इस बारे में हमें सोचना चाहिए. 

सपा ने भी उठाए थे सवाल 
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस भाजपा की भाषा बोल रही थी. जिसको अहंकार हो जाता है, वह विनाश की ओर जाता है. कांग्रेस को अहंकार नहीं होता तो हरियाणा में हमें एकाध सीटें दे सकती थी. कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि इंडिया ब्लॉक की मीटिंग हो और आगे भाजपा से कैसे निपटा जाए, उसके लिए रणनीति बने. मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि एक बार नेतृत्व बदलकर देखा जाना चाहिए.

अब जबकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी हारती दिख रही है. ऐसे में जाहिर है कि अरविंद केजरीवाल इसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ेंगे. अरविंद केजरीवाल अपनी हार के बाद यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि कांग्रेस के विरोध के चलते आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत हो गई है. उसके बाद कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक के सभी दल किनारे करने की रणनीति अपना सकते हैं. इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.