बड़े मियां तो हैं ही, छोटे मियां सुभानअल्लाह…! दिल्ली चुनाव में एंट्री करते ही पप्पू यादव का मोदी-केजरीवाल पर तंज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2618870

बड़े मियां तो हैं ही, छोटे मियां सुभानअल्लाह…! दिल्ली चुनाव में एंट्री करते ही पप्पू यादव का मोदी-केजरीवाल पर तंज

Delhi Assembly Polls: पप्पू यादव ने कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह. मैंने नरेंद्र मोदी को झूठ बोलते देखा है, लेकिन केजरीवाल ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया.

Delhi Elections 2025: पप्पू यादव ने मोदी और केजरीवाल पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार को बताया मुख्य मुद्दा

Pappu Yadav : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले स्वतंत्र सांसद और कांग्रेस समर्थक पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. पप्पू यादव ने कांग्रेस के पटपड़गंज विधानसभा सीट के उम्मीदवार अनिल कुमार के लिए प्रचार करते हुए कहा कि बीजेपी का देश से कोई लेना-देना नहीं है. उनके चार मुख्य मुद्दे हैं - पहला, हिंदू-मुस्लिम, दूसरा, अडानी का पैसा, तीसरा, चुनाव आयोग, और चौथा, ईडी और सीबीआई. इन्हें देश की परवाह नहीं है.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह. मैंने नरेंद्र मोदी को झूठ बोलते देखा है, लेकिन केजरीवाल ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कहा था कि वह वीआईपी नहीं बनेंगे, लेकिन आज वह दुनिया के सबसे बड़े वीआईपी बन गए हैं. यमुना की सफाई, मोहल्ला क्लीनिक या पेरिस जैसी सड़कें बनाना सब झूठा वादा था. अगर सबसे कम समय में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किसी ने किया है, तो वह आप है. बीजेपी भ्रष्ट है, लेकिन आप से ज्यादा कोई नहीं. यादव ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता आज पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय को याद कर रही है. लोग आज शीला दीक्षित के समय को याद कर रहे हैं चाहे वह मेट्रो हो, हरित दिल्ली हो या कानून व्यवस्था.

वहीं, कांग्रेस के नई दिल्ली विधानसभा सीट के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भी आप और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बेरोजगारी को लेकर परेशान है, लेकिन आप और बीजेपी दोनों इस मुद्दे का समाधान देने में असफल हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि आप की सच्चाई उन लोगों तक पहुंचाएं, जो अब भी झूठी उम्मीदों पर जी रहे हैं. कल्याण तब होता है जब आप अस्पताल, स्कूल और घर बनाते हैं, न कि जब मुफ्त में चीजें बांटते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी. इस बार 70 सीटों के लिए 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस, जिसने दिल्ली में 15 साल तक सरकार चलाई, पिछले दो चुनावों में कोई भी सीट नहीं जीत पाई. दूसरी ओर, आप ने 2015 और 2020 में भारी बहुमत से जीत दर्ज की.

इनपुट-  एएनआई 

ये भी पढ़िए- AAP Manifesto 2025: दिल्ली की राजनीति में 'मुफ्तखोरी' और 'विकास' की बहस