Delhi Election Result 2025: दिल्ली की इन प्रमुख सीटों पर BJP और AAP से कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2638027

Delhi Election Result 2025: दिल्ली की इन प्रमुख सीटों पर BJP और AAP से कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट

Delhi Assembly Election Result 2025:  7 साल के बाद भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 48 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली की इन प्रमुख सीटों पर BJP और AAP से कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट

Delhi Assembly Election Result 2025:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर द‍िए गए. 27 साल के बाद भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 48 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं दिल्ली की प्रमुख सीटों का पर‍िणाम. 

नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हार गए हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 4,089 वोटों से मात दी है, जबकि कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे हैं.

कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांटे के मुकाबले में जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों से हराया है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा तीसरे स्‍थान पर रही हैं. 

इसके अलावा जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को कांटे के मुकाबले में 675 वोटों से हार मिली है. भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने यहां जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस के फरहाद सूरी तीसरे स्थान पर रहे.

शकूर बस्ती विधानसभा सीट से 'आप' के सत्येंद्र जैन को 20,998 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें भाजपा के करनैल सिंह ने हराया है, जिन्हें 56,869 वोट मिले हैं. 

ये भी पढ़ें: Mangolpuri Election Result: मंगोलपुरी में पहली बार खिला कमल, राजकुमार चौहान की वापसी

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को 3,188 से हार मिली है. भाजपा की शिखा ने उन्हें हराया है, जबकि कांग्रेस के गर्व‍ित सिंघवी तीसरे स्थान पर रहे हैं.

पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28,072 वोट से हार मिली है. भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने 'आप' प्रत्याशी को हराया है. वहीं, कांग्रेस के अनिल कुमार 16,549 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. 

करावल नगर विधानसभा सीट से भाजपा के कपिल मिश्रा ने 23,355 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी को हराया है, जो दूसरे नंबर पर रहे.

रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने 37,816 के मार्जिन से जीत हासिल की है. उन्होंने 'आप' के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल को हराया है, जिन्हें 32,549 वोट मिले हैं.

बल्लीमारान विधानसभा सीट से 'आप' के इमरान हुसैन को 29,823 वोटों से जीत मिली है. भाजपा के कमल बागरी 27,181 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बाबरपुर विधानसभा सीट से 'आप' के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय को 18, 994 वोटों से जीत मिली है. यहां दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही है.

गांधी नगर विधानसभा सीट से भाजपा के अरविंदर सिंह लवली ने जीत दर्ज की है. अरविंदर सिंह लवली ने 'आप' के नवीन चौधरी को 12,748 वोटों से हराया है.  बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा के कैलाश गहलोत ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 'आप' के सुरेंद्र भारद्वाज को हराया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election Result 2025: जो काम मनोज तिवारी और सतीश उपाध्याय नहीं कर पाए, वो वीरेंद्र सचदेवा ने कर दिखाया

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर सीट से जीत मिली है. उन्होंने 'आप' के सोमनाथ भारती को कांटे की लड़ाई में महज 2,131 वोटों से हराया है. 

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मुकेश अहलावत को जीत मिली है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी करम सिंह करमा को 17,126 के बड़े मार्जिन से हराया है. 

भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने 'आप' की धनवती चंदेला को 18,190 हराया है. राजेंद्र नगर सीट से 'आप' के दुर्गेश पाठक को कांटे के मुकाबले में 1,231 वोट से हार मिली है. उन्हें भाजपा के उमंग बजाज ने हराया है, जिन्हें 45,440 वोट मिले हैं.

मुस्तफाबाद सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट को 17,578 के मार्जिन के साथ जीत मिली है. यहां 'आप' के आदिल अहमद खान दूसरे और एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन तीसरे स्‍थान पर रहे. 'आप' की राखी बिड़ला को मादीपुर सीट पर 10,899 वोटों से हार मिली है. उन्हें भाजपा के कैलाश गंगवाल ने हराया है.