Trending Photos
Delhi Election: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और यूपी से आने वाले यमुना के पानी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और यूपी से आता है. BJP की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोकने के लिए पर्याप्त सतर्कता बरती है. वरना दिल्ली में बड़े पैमाने पर नरसंहार हो सकता था. भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है.
चुनाव आयोग को लिखा पत्र
इससे दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी हो गई है. ऐसी राजनीति तो दो दुश्मन देश करते हैं - जैसे अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम गिराया था. कुछ देश नदियों के पानी को जहरीला करने के लिए जैविक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. भाजपा सरकार ने भी यही किया है. उन्होंने दिल्ली में अराजकता पैदा करने के लिए ऐसा किया, ताकि दिल्ली के लोग मरें और इसका दोष AAP सरकार पर आए. आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल मिलने का समय मांगा है. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग हस्तक्षेप करेगा और दिल्ली के लोगों को ऐसी त्रासदी से बचाएगा.
नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल पर कसा तंज
वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आरोप लगाना फिर भाग जाना उनकी (अरविंद केजरीवाल) आदत और सोच है. उन्होंने केजरीवाल से कहा कि आप अपने मुख्य सचिव को भेजें और मैं अपने मुख्य सचिव को सोनीपत में पानी की गुणवत्ता की जांच करने को कहूंगा, जहां से पानी दिल्ली में प्रवेश करता है.
ये भी पढ़ें- रोहिणी में राघव चड्ढा का रोड शो, 'फिर लाएंगे केजरीवाल' के नारे
उन्होंने कहा कि अमोनिया की बात करते हैं. वह पानी की कमी का दावा करते हैं, लेकिन कोई कमी नहीं है. डिस्ट्रीब्यूशन में समस्या है. केजरीवाल 10 साल में भी पानी के डिस्ट्रीब्यूशन का प्रबंधन नहीं कर सकते. भले ही उन्होंने मंच से इसका वादा किया हो फिर भी लोगों कोर दूषित पानी मिल रहा है. केजरीवाल को आरोप लगाने के बजाय काम करना चाहिए. दिल्ली के लोगों ने अपना मन बना लिया है और वे उन्हें सबक सिखाएंगे.