Delhi Election 2025: राष्ट्रपति को 'Poor Lady' कहने पर भड़के PM मोदी, सोनिया गांधी पर किया करारा पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2625645

Delhi Election 2025: राष्ट्रपति को 'Poor Lady' कहने पर भड़के PM मोदी, सोनिया गांधी पर किया करारा पलटवार

Delhi Election: बजट सत्र शुरू होते ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदन के दोनों सदनों में अभिभाषण दिया. इसके बाद सोनिया गांधी ने कहा राष्ट्रपति भाषण के दौरान अंत तक बहुत थक गई थीं. 'बेचारी' मुश्किल से बोल पा रही थीं. उनके इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल दिया.

Delhi Election 2025: राष्ट्रपति को 'Poor Lady' कहने पर भड़के PM मोदी, सोनिया गांधी पर किया करारा पलटवार

Delhi Election 2025: शुक्रवार को बजट सत्र शुरू होने के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पुअर लेडी कहने पर प्रधानमंत्री भड़क उठे. द्वारका में चुनावी जनसभा में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू जी एक आदिवासी परिवार से आई हैं. उनकी मातृभाषा हिंदी नहीं, उड़िया है. उन्होंने आज संसद में बहुत बढ़िया भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस के राजपरिवार ने उनका अपमान करना शुरू कर दिया. राजपरिवार के एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने बोरिंग भाषण दिया है.

एक अन्य सदस्य ने एक कदम आगे बढ़कर राष्ट्रपति को बेचारा कह दिया. उन्हें आदिवासी बेटी का भाषण बोरिंग लगता है. यह देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है. यह देश के हर गरीब का अपमान है. उन्हें लोगों को गाली देना, विदेशों में भारत को बदनाम करना और अर्बन नक्सल के बारे में बात करना पसंद है. दिल्ली को बहुत सतर्क रहना होगा. हार के डर से इन दोनों अहंकारियों ने हाथ मिला लिया है.

दरअसल बजट सत्र शुरू होते ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदन के दोनों सदनों में अभिभाषण दिया. इसके बाद सोनिया गांधी ने कहा राष्ट्रपति भाषण के दौरान अंत तक बहुत थक गई थीं. 'बेचारी' मुश्किल से बोल पा रही थीं. उनके इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल दिया. 

दिल्ली में काम करने का मुझे मौका दें 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने मुझे कई बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. अब मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मुझे दिल्ली के लिए भी काम करने का मौका दें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि आज दिल्ली की जनता कह रही है 'अबकी बार मोदी सरकार'. दिल्ली को अब डबल इंजन वाली सरकार चाहिए. यहां की जनता ने दूसरी पार्टियों को भी सेवा का मौका दिया है. अब इस बार मुझे एक मौका दीजिए ताकि मैं डबल इंजन वाली सरकार बना सकूं और लोगों की सेवा कर सकूं. 

AAP-दा के लोग रहेंगे तो विकास पिछड़ जाएगा
पीएम ने आगे कहा कि भाजपा दिल्ली को किस हद तक आधुनिक बनाना चाहती है. इसकी एक झलक द्वारका में देखी जा सकती है. केंद्र सरकार ने यहां एक शानदार यशोभूमि का निर्माण किया है. यशोभूमि की वजह से द्वारका और दिल्ली के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है और यहां लोगों का कारोबार बढ़ा है. आने वाले समय में यह पूरा इलाका एक तरह से स्मार्ट सिटी होगा. पिछले 11 साल में AAP-दा ने हर किसी से लड़ाई लड़ी है. वे केंद्र सरकार से लड़ते हैं, वे हरियाणा के लोगों से लड़ते हैं, वे यूपी के लोगों से लड़ते हैं, वे केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं. अगर दिल्ली में सिर्फ AAP-दा के लोग रहेंगे तो दिल्ली विकास में पिछड़ जाएगी और बर्बाद होती रहेगी.

AAP-दा ने नहीं किया काम
उन्होंने कहा कि दिल्ली को टकराव वाली नहीं, बल्कि समन्वय वाली सरकार चाहिए, ताकि दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान मिलकर किया जा सके. हमें मिलकर दिल्ली को AAP-दा की लूट और झूठ से मुक्त कराना है. AAP-दा के लोगों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है. AAP-दा के लोगों ने दिल्ली का पैसा निचोड़कर लूटा है. दिल्ली में घोटाले करके ये आप नेता काले धन का इस्तेमाल देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाने के लिए करते हैं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में सरकार बनते ही हम AAP-दा के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उनसे हिसाब लिया जाएगा और जो उन्होंने लिया है, उसे वापस किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास अपना घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना हर गरीब को पक्का घर देने का है, लेकिन यहां की AAP सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि आपको उचित आवास न मिले. आप सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हजारों घरों को दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपा है. अपने लिए करोड़ों के शीशमहल बनाने वाले कभी गरीबों का दर्द नहीं समझ सकते. गरीबों के घर के लिए यहां भाजपा की सरकार बनानी होगी.

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: चुनाव से पहले महरौली विधायक नरेश यादव ने दिया AAP से इस्तीफा

AAP कर रही यमुना पर राजनीति
नरेंद्र मोदी ने कहा कि विधानसभा के पहले ही सत्र में CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी. यह रिपोर्ट AAP-दा के घोटालों को उजागर करेगी, यही वजह है कि वे इसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने दिल्ली के लोगों का उत्साह देखा है और हम आप-दा के प्रति उनकी नफरत भी देख सकते हैं. ये लोग सिर्फ झूठी अफवाहें फैलाते हैं. जब भी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या आती है, तो वे हरियाणा के किसानों को दोषी ठहराते हैं. अब वे हरियाणा पर यमुना नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगा रहे हैं. उनके पास कोई शर्म नहीं बची है. वे अपने झूठ को साबित करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे टीवी पर, अखबारों में, सड़कों के किनारे अपना चेहरा चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, लेकिन आपकी गली, नाली, सीवर, सड़क, पाइपलाइन. इन्हें बनाने के लिए AAP-दा वाले पैसे नहीं देते.

महिलाओं को मिलेंगे इतने रुपये

पिछले 4 साल में AAP-दा ने बुनियादी ढांचे के लिए बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. इस साल भी वे इसके लिए फंड जारी नहीं कर रहे हैं. वे जनता के पैसे का इस्तेमाल लोगों के लाभ के लिए नहीं करना चाहते. इसके बजाय वे विज्ञापनों पर बहुत खर्च कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली की सभी महिलाओं से कहूंगा कि वे अपने फोन नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक कराएं ताकि उन्हें यह संदेश मिल सके कि यहां भाजपा की सरकार बनने के बाद उनके खाते में पैसा जमा हो गया है. भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट में यहां की महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये जमा करने का निर्णय स्पष्ट होगा.