Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल था. वहीं जीतन राम मांझी ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की सफलता पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है
Trending Photos
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की करीब जीत को लेकर बिहार में NDA के नेताओं में खुशी का माहौल है. पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का दृश्य देखा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की सफलता पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है. जय NDA यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करता है, जहां इस साल चुनाव होने हैं.
वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली में झूठ, फरेब और धोखा हार गया है, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता ने विश्वास जताया है. उन्होंने इसे विकास और सुशासन की ओर एक कदम बढ़ने के रूप में देखा. चौधरी ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) के खोखले वादों की बजाय मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा है.
ये भी पढ़ें- Election Result: 'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था', केजरीवाल की हार पर मालीवाल का तंज
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया दी और इसे एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले अलग-अलग राज्यों के नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास जताया है. सिन्हा ने यह भी कहा कि दिल्ली में यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया गया था. अब जनता ने अपने वोट से उसका जवाब दिया है उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल के दौरान जब पूर्वांचल के लोगों को बसों में भरकर दिल्ली से बाहर भेजा गया था और समाज में विभाजन की कोशिश की गई, उसी का परिणाम अब सामने आया है. सिन्हा ने दावा किया कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को उनके सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सजा दी है.