Delhi Election 2025: क्या AAP के खिलाफ कांग्रेस का आक्रामक प्रचार बदल देगा शकूर बस्ती का चुनावी समीकरण?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2627755

Delhi Election 2025: क्या AAP के खिलाफ कांग्रेस का आक्रामक प्रचार बदल देगा शकूर बस्ती का चुनावी समीकरण?

Delhi Assembly Election 2025 : बिहार के बड़े नेता और जनता के हक की आवाज उठाने वाले पप्पू यादव भी शकूर बस्ती पहुंचे और कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लूथरा के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए थे, वे अब अधूरे रह गए हैं और जनता अब असली नेता की तलाश में है.

 

Delhi Election 2025: क्या कांग्रेस की रणनीति AAP को देगी झटका? पप्पू यादव बोले- 'जनता बदलाव के लिए तैयार'

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. राजधानी की शकूर बस्ती विधानसभा सीट इस बार सबसे चर्चित सीटों में से एक बन गई है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने सतीश लूथरा को मैदान में उतारा है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने करनैल जैन को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन मुख्य मुकाबला AAP और कांग्रेस के बीच दिखाई दे रहा है. शनिवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल पवन खेड़ा और बिहार के चर्चित नेता पप्पू यादव ने शकूर बस्ती में सतीश लूथरा के समर्थन में प्रचार किया और आम आदमी पार्टी व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी की नीतियों और झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है. वहीं, बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने दिल्ली की जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है.

AAP पर बरसे पवन खेड़ा, बोले- जनता झूठ और भ्रष्टाचार से परेशान
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है. पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने सिर्फ झूठे वादे किए और जनता को भ्रमित किया. शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर जो वादे किए गए थे, वे पूरी तरह फेल हो चुके हैं. सत्येंद्र जैन खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं, फिर जनता उनके दावों पर कैसे भरोसा करे. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता कांग्रेस के समर्थन में मतदान करेगी और 8 फरवरी को कांग्रेस की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दिल्ली के विकास को प्राथमिकता दी है, जबकि AAP सरकार सिर्फ प्रचार करने में व्यस्त रही है.

पप्पू यादव ने सतीश लूथरा को बताया 'जनता का नेता'
बिहार के दिग्गज नेता और जनता के मुद्दों पर बेबाकी से बोलने वाले पप्पू यादव भी शकूर बस्ती पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लूथरा के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जो सपने दिखाए थे, वे अब टूट चुके हैं. लोग अब असली सेवक की तलाश में हैं. सतीश लूथरा जनता के लिए हमेशा खड़े रहे हैं और उनकी साफ छवि ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. पप्पू यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार सही उम्मीदवार का चुनाव करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सतीश लूथरा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं और उनकी जीत से शकूर बस्ती में विकास की एक नई राह खुलेगी.

क्या AAP को मिलेगा सरकार में होने का फायदा?
शकूर बस्ती सीट पर आम आदमी पार्टी की चुनौती इस बार ज्यादा कठिन हो गई है. सत्येंद्र जैन सरकार में रह चुके हैं और AAP का संगठित प्रचार तंत्र उनके लिए काम कर रहा है. हालांकि, उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कांग्रेस अपने उम्मीदवार सतीश लूथरा की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई है और इसे जनता के मूड में बदलाव का संकेत मान रही है. वहीं, बीजेपी भी इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता 5 फरवरी को किसके पक्ष में मतदान करती है और 8 फरवरी को दिल्ली में किसकी सरकार बनती है. क्या आम आदमी पार्टी सत्ता में वापसी करेगी या कांग्रेस और बीजेपी इस बार दिल्ली में नया इतिहास रचेंगे? शकूर बस्ती की लड़ाई पूरे चुनाव के रुझानों का संकेत दे सकती है.

ये भी पढ़िए- 105 साल की सबसे बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट, कहा-'हर वर्ग के लोग करें मतदान'