Delhi Assembly Election 2025: आप ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक प्रचार गाड़ी, जैसे ही वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंची, वैसे ही कुछ लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. आप ने कहा कि तोड़फोड़ करने वाले बीजेपी के गुंडे हैं.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव अब नजदीक है. इस बीज राजनीतिक दलों का आरोप-प्रत्यरोपा का दौर भी जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें AAP के प्रचार Van पर बीजेपी द्वारा हमला करने का आरोप लगाया है.
BJP के गुंडों ने नई दिल्ली विधानसभा में AAP के प्रचार Van पर हमला कर तोड़फोड़ की।
जो BJP के दो गुंडे Rohit Tyagi और Shanky वीडियो में हमला करते दिखाई दे रहे हैं, ये वहीं हैं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल जी की गाड़ी पर पत्थरों से हमला किया था।
आप वीडियो में साफ़ देख सकते हैं कि BJP… pic.twitter.com/BLJzRKGljO
— AAP (@AamAadmiParty) February 2, 2025
आप ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक प्रचार गाड़ी, जैसे ही वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंची, वैसे ही कुछ लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. आप ने कहा कि तोड़फोड़ करने वाले बीजेपी के गुंडे हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया ये चुनाव देख रही है. अमित शाह ने अपनी गंदी हरकतों से पूरी दुनिया में देश को शर्मसार कर दिया.
ऐतिहासिक हार के डर से बौखलाए अमित शाह पूरी दिल्ली में करवा रहे हैं गुंडागर्दी
18 जनवरी को BJP के गुंडे रोहित त्यागी और शैंकी ने अरविंद केजरीवाल जी पर पत्थरों से हमला किया था।
अगर पुलिस इन गुंडों पर Action लेती तो आज इनकी AAP की प्रचार वाली गाड़ी पर हमला करने की हिम्मत ना… pic.twitter.com/8QjfJZdHzL
— AAP (@AamAadmiParty) February 2, 2025
AAP ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि BJP के गुंडों ने नई दिल्ली विधानसभा में AAP के प्रचार वैन पर हमला कर तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि जो BJP के दो गुंडे रोहित त्यागी और शैंकी वीडियो में हमला करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दोनों वहीं हैं, जिन्होंने पहले अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थरों से हमला किया था.
उन्होंने कहा कि BJP के गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में हमला किया है और जब तोड़फोड़ कर ली तो पुलिस वाले ने गुंडों से कहा कि 'अब जाओ, आपका काम हो गया'. बता दें कि यह दोनों नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के करीबी हैं.
आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक हार के डर से बौखलाए अमित शाह पूरी दिल्ली गुंडागर्दी में करवा रहे हैं. उन्होने कहा कि 18 जनवरी को BJP के गुंडे रोहित त्यागी और शैंकी ने अरविंद केजरीवाल जी पर पत्थरों से हमला किया था. अगर पुलिस इन गुंडों के खिसाफ कार्रवाई करती तो आज इनकी AAP की प्रचार वाली गाड़ी पर हमला करने की हिम्मत नहीं होती. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है और वो इतनी जोर से झाड़ू का बटन दबाएगी कि अमित शाह को सीधा करंट लगेगा.