Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजधानी हाई अलर्ट पर है. इस बीच चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. आप नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर तिखा वार किया. साथ ही बताया कि मतदान के दिन आम आदमी पार्टी की क्या रणनीति रहेगा. कैसे विधानसभा में हो रही वोटिंग पर नजर कैसे नजर रहेगा.
अनुराग ढांडा ने कहा कि AAP की कैंपेन वेन को तोड़ा जा रहा है. अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला किया गया, विधायक का सिर फोड़ दिया, आतिशी ने कंप्लेंट की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं. बल्कि आतिशी पर ही एफआईआर कर दी गई. राजेंद्र नगर में सूट बांटे जा रहे है, कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
चुनाव आयोग को यह लगता कि वह बदनाम हो रहा है तो उनको मानहानि का केस दर्ज कर देना चाहिए. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं. वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग बीजेपी की गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ेंगे. कहा कि जगह-जगह स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की टीम बनाई है. अगर कहीं गड़बड़ होती है तो हम उसको एक्सपोज करेंगे और इसकी शिकायत करेंगे.
साछ ही अनुराग ढांडा ने कहा कि जिसे वोट मिलने की उम्मीद नहीं है, वहीं कोशिश करेगा कि वोट न पड़े. बीजेपी ऐसी कोशिशें कर रही है. उन्होंने बताया कि हमारे पास कई झुग्गियों से फोन आए कि यह लोग कह रहे हैं कि हम घर आकर आपका वोट डलवा देते हैं. साथ ही कहा कि जगह-जगह बस भरकर लोगों को किसी धार्मिक आयोजन पर भिजवाया जा रहा है, ताकि वह वोट न डाल सके. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सबको जाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने कई टीमें बनाई हैं. दिल्ली समेत सभी प्रदेशों के वालंटियर से मदद ले रहे हैं. वह ऑनलाइन भी नजर रखेंगे. लोकल टीम भी निर्धारित की गई है कि कहीं वोट रुकवाने की कोशिश तो नहीं हो रही है. कॉल सेंटर बनाए गए हैं कि कहीं से कोई इस तरह की घटना सामने आती है तो तुरंत एक्शन लिया जाए. साथ ही फिर उसको चुनाव आयुक्त तक उसको कैसे पहुंचा जाए.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आज के युग के अर्जुन है वह उनके चक्रव्यूह को तोड़ेंगे. दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल का प्यार मिलेगा, हमें पूरा यकीन है कि अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के लोग फिर से विश्वास जताएंगे.