Delhi New CM: पहली कैबिनेट मीटिंग से पहले यमुना का आशीर्वाद लेने वासुदेव घाट जाएंगी सीएम रेखा गुप्ता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2654207

Delhi New CM: पहली कैबिनेट मीटिंग से पहले यमुना का आशीर्वाद लेने वासुदेव घाट जाएंगी सीएम रेखा गुप्ता

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय में रेखा गुप्ता ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है. पद संभालने के बाद सीएम ने कहा कि आज शाम 7 बजे कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की जाएगी. साथ ही मैं वासुदेव घाट पर भी जाऊंगी

Delhi New CM: पहली कैबिनेट मीटिंग से पहले यमुना का आशीर्वाद लेने वासुदेव घाट जाएंगी सीएम रेखा गुप्ता

Delhi News: गुरुवार को दिल्ली सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय में रेखा गुप्ता ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. पदभार संभालने के बाद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम बातें साझा की. उन्होंने बताया कि आज से यह CM कार्यालय मीडिया के लिए खोला जा रहा है. सभी का स्वागत है. आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद हमने मुख्यमंत्री कार्यालय में कामकाजी दिन की शुरुआत की है. आज शाम 7 बजे कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की जाएगी और इसके बाद मैं वासुदेव घाट पर भी जाऊंगी.

इस मिशन के तहत लगातार किया जाएगा काम
CM ने कहा कि 'विकसित दिल्ली' मिशन के तहत लगातार काम किया जाएगा और किसी भी दिन को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्लीवासियों से किए गए एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर भी कुछ पोस्ट किए. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि PM नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. BJP की डबल इंजन सरकार के तहत दिल्ली का हर दिन विकास की दिशा में अग्रसर होगा और मैं अपने मंत्रिमंडल के साथ 'विकसित दिल्ली' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. 

ये भी पढ़ें- झज्जर में आंगनवाड़ी वर्करों का सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, उठाई गंभीर मांगें

दिल्ली की CM के तौर पर ली शपथ
एक अन्य पोस्ट में रेखा गुप्ता ने लिखा कि मां यमुना के आशीर्वाद से और वरिष्ठजनों की उपस्थिति में दिल्ली की CM के तौर पर शपथ ली. मैं दिल्ली की जनता से वादा करती हूं कि मेरे हर कदम और हर प्रयास का उद्देश्य उनकी सेवा करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व ने मुझ पर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाने के लिए मैं अपने मंत्रिमंडल के साथ पूरी मेहनत से काम करूंगी. इससे पहले रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्हें रामलीला मैदान में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई. इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए 3 अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे और प्रमुख मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे.