Delhi Cabinet Meeting: आयुष्मान योजना को मिली मंजूरी, दिल्ली वालों को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2654488

Delhi Cabinet Meeting: आयुष्मान योजना को मिली मंजूरी, दिल्ली वालों को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज

Delhi First Cabinet Meeting: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कैग रिपोर्ट को कभी सार्वजानिक नहीं किया. पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की बीजेपी सरकार ने आयुष्मान योजना के साथ ही सभी 14 लंबित रिपोर्ट को पेश करने की मंजूरी दे दी है.

Delhi Cabinet Meeting: आयुष्मान योजना को मिली मंजूरी, दिल्ली वालों को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज

Delhi BJP First Cabinet Meeting: दिल्ली में गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में संपन्न हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें सबसे अहम था आयुष्मान योजना को मंजूरी देना. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को लागू करने की घोषणा की, जिसे पहले AAP की सरकार ने रोक दिया था.

आयुष्मान योजना की सुविधाएं 
आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली के पात्र नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा. इस सुविधा में से 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज दिल्ली सरकार और 5 लाख रुपये का कवरेज केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा. आयुष्मान कार्ड धारक दिल्ली के सरकारी और सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत इम्पैनल्ड किसी भी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकेंगे. यह कदम दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है. 

कैग रिपोर्टों को पेश करने की दी मंजूरी
इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में कैग (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) 14 रिपोर्ट को पेश करने की भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस कदम से सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और सभी रिपोर्टों को विधानसभा में सही तरीके से पेश किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- BJP की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले,आयुष्मान योजना को मिली हरी झंडी

महिला सम्मान योजना पर भी की चर्चा
कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा. इसके अलावा महिला सम्मान योजना पर भी चर्चा की गई और सरकार जल्द ही इस योजना के लिए क्राइटेरिया तय करेगी, साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा. रेखा गुप्ता ने बैठक में लिए गए फैसलों को दिल्ली के नागरिकों के कल्याण के लिए अहम बताया और कहा कि भाजपा की सरकार इस दिशा में लगातार काम करेगी, ताकि राजधानी में बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास की दिशा में सुधार हो सके.