Narela Assembly Election Results 2025 Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नरेला विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं. इस बार भाजपा के राज करण खतरी ने जीत हासिल की है. वहीं, इस सीट पर सबसे ज्यादा बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. लेकिन इस बार भी कांग्रेस कैंडिडेट तीसरे नंबर पर रहे.
Trending Photos
Narela Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: नरेला विधानसभा सीट से भाजपा के राज करण खतरी जीत गए हैं. उन्होंने आप के उम्मीदवार शरद कुमार को 8696 वोटों से हराया है. राज करण खतरी को कुल 87215 वोट मिले,जबकि आप के कैंडिडेट शरद कुमार को कुल 78619 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अरुणा को 6782 वोट मिले.
नरेला विधानसभा सीट पर अब तक का दबदबा
इस सीट पर सबसे ज्यादा बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 1993 से अब तक कांग्रेस को तीन बार सफलता मिली है. वहीं, भाजपा ने इससे पहले दो बार जीत दर्ज की थी, जबकि आम आदमी पार्टी ने पिछले दो चुनावों से इस सीट पर कब्जा जमाया हुआ था.
2025 चुनाव के लिए कौन मैदान में?
इस सीट पर जाट और ग्रामीण वोटर्स की भूमिका इस चुनाव में अहम साबित होती है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार शरद कुमार को उम्मीदवार बनाया था. पार्टी ने मौजूदा विधायक शरद चौहान का टिकट काट दिया था.
कैसा रहा पिछले चुनाव का परिणाम
पिछले 2020 विधानसभा चुनाव में यहां से आप के शरद चौहान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के नील दमन खत्री को 17,429 मतों से हराया था. AAP कैंडिडेट को कुल 86,262 वोट मिले, जबकि बीजेपी के नील दमन खत्री को 68,833 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के सिद्धार्थ कुंडू के खाते में 6,270 वोट आए.
अगर 2015 विधानसभा चुनाव की बा करें तो आप के शरद चौहान ने शानदार जीत दर्ज की थी.उन्होंने बीजेपी के नील दमन खत्री को ही 40 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. शरद चौहान को कुल 96,143 वोट मिले, जबकि बीजेपी के नील दमन खत्री को 55,851 वोट मिले थे. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रवीण कुमार भुगरा के खाते में 4,643 मत आए.