DDA Housing Scheme: खुशखबरी! दिल्ली में घर का सपना होगा सच, 18 फरवरी से DDA फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू, जानें कीमत और प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2643912

DDA Housing Scheme: खुशखबरी! दिल्ली में घर का सपना होगा सच, 18 फरवरी से DDA फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू, जानें कीमत और प्रक्रिया

DDA Flats For Sale: अधिकारियों के मुताबिक एलआईजी फ्लैट की कीमत 28 लाख रुपये से 62 लाख रुपये के बीच है. वहीं, एमआईजी फ्लैट की कीमत 85 लाख रुपये से 1.48 करोड़ रुपये तक है. एचआईजी फ्लैट की कीमत 1.28 करोड़ रुपये से 1.94 करोड़ रुपये तक रखी गई है.

 

DDA Housing Scheme: खुशखबरी! दिल्ली में घर का सपना होगा सच, 18 फरवरी से DDA फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू, जानें कीमत और प्रक्रिया

DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना के तहत 110 फ्लैटों की ई-नीलामी 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इसमें 1BHK (एलआईजी), 2BHK (एमआईजी) और 3BHK (एचआईजी) फ्लैट शामिल हैं. इस योजना में भाग लेने के लिए लोगों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसकी आखिरी तारीख गुरुवार शाम 6 बजे तक है.

प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार डीडीए की वेबसाइट पर बड़ी संख्या में लोगों ने ई-नीलामी के लिए पंजीकरण किया है. कई लोगों ने बयाना राशि भी जमा कर दी है. एलआईजी फ्लैट के लिए 4 लाख रुपये, एमआईजी के लिए 10 लाख रुपये और एचआईजी फ्लैट के लिए 15 लाख रुपये की बयाना राशि तय की गई है. इस योजना के तहत कुल 110 फ्लैट बेचे जाएंगे. अब तक 2,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया है. फ्लैटों की कीमत की बात करें तो एलआईजी फ्लैट 28 लाख रुपये से 62 लाख रुपये तक उपलब्ध हैं. एमआईजी फ्लैटों की कीमत 85 लाख रुपये से 1.48 करोड़ रुपये के बीच है, जबकि एचआईजी फ्लैट 1.28 करोड़ रुपये से 1.94 करोड़ रुपये तक के हैं.

डीडीए ने कुछ वर्गों के लिए 25% की छूट देने का भी ऐलान किया है. खासतौर पर पीएम-विश्वकर्मा योजना के तहत आने वाले श्रमिकों और नरेला, सिरसपुर व लोकनायक पुरम में समाज के वंचित वर्गों को यह छूट मिलेगी. इसमें ऑटो-रिक्शा चालक, कैब चालक, महिलाएं, एससी/एसटी वर्ग के लोग, युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाएं, दिव्यांग व्यक्ति, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार पाने वाले लोग शामिल हैं. डीडीए की यह योजना उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो दिल्ली में अपना घर खरीदना चाहते हैं. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्दी से पंजीकरण कराएं और 18 फरवरी को ई-नीलामी में भाग लें.

ये भी पढ़िए-  Haryana Budget Session: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का हुआ ऐलान, जानें तारीख