Delhi BJP: आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि इस कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास होगी और आठ मार्च तक हम सबके खाते में ढाई हजार रुपये आएंगे.
Trending Photos
Atishi appeal to Rekha Gupta : दिल्ली की महिलाओं के लिए 8 मार्च का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. भाजपा ने चुनाव से पहले वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पास की जाएगी. गुरुवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भाजपा को उसका वादा याद दिलाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस वादे को पूरा करे.
आतिशी ने कहा है कि दिल्ली की महिलाएं इस निर्णय का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. आतिशी ने कहा कि अगर भाजपा अपने वादे के अनुसार 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की राशि डालती है, तो यह एक सकारात्मक कदम होगा। इससे महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी और उनकी स्थिति में सुधार होगा.
सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशी की बात है कि उन्हें एक महिला मुख्यमंत्री मिली है. रेखा गुप्ता से उम्मीद की जा रही है कि वह भाजपा के वादों को निभाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी.
ये भी पढ़ें: संघ की शाखाओं से सत्ता के शिखर तक, पढ़ें रेखा गुप्ता की अनोखी यात्रा
पीएम ने कहा था, बैंक खातों से मोबाइल नंबर लिंक करा लें
आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी एक रैली में कहा था कि दिल्ली की सभी महिलाएं अपने फोन को अपने बैंक खातों से लिंक करा लें, ताकि 8 मार्च को उनके पास एसएमएस आ जाए कि उनके खाते में 2500 रुपये जमा हो गए हैं. आज नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया. रेखा गुप्ता ने पदभार संभाल लिया और दिल्ली सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक है. इसलिए आज दिल्ली की सभी महिलाओं की तरफ से मेरी रेखा गुप्ता और भाजपा की दिल्ली सरकार से यह मांग है कि भाजपा ने दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने का जो वादा किया था, उसे आज की कैबिनेट बैठक में पास करे.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को कब से मिलेगी 2500 रुपए किस्त, CM रेखा गुप्ता शपथ से पहले किया ऐलान
दिल्ली की महिलाओं को इंतजार
आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि इस कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास होगी और आठ मार्च तक हम सबके खाते में ढाई हजार रुपये आएंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि भाजपा और दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को पास करेंगी.