Delhi CM Facts: दिल्ली में जन्मे नेता के भाग्य में नहीं सीएम की कुर्सी, 152 दिनों की अपवाद रहीं आतिशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2654421

Delhi CM Facts: दिल्ली में जन्मे नेता के भाग्य में नहीं सीएम की कुर्सी, 152 दिनों की अपवाद रहीं आतिशी

Delhi CM:  दिल्ली को 1991 में केंद्र-शासित क्षेत्र के तौर पर औपचारिक पहचान मिली. इसके बाद ही विधान सभा एवं मंत्री-परिषद का गठन हुआ. पहली बार दिल्ली में 1993 में चुनाव हुआ, जिसमें भाजपा ने जीत हासिल की और मदन लाल खुराना को दिल्ली का पहला मुख्यमंत्री बनाया गया.

 

Delhi CM Facts: दिल्ली में जन्मे नेता के भाग्य में नहीं सीएम की कुर्सी, 152 दिनों की अपवाद रहीं आतिशी

Delhi News: रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली सीएम के रूप में शपथ ले ली. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित, भाजपा की सुषमा स्वराज और AAP की आतिशी इस पद को संभाल चुकी हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में जन्मे नेताओं के भाग्य में सीएम की कुर्सी कभी नहीं रही. हालांकि, आतिशी को इस मामले में अपवाद माना जा सकता है. 

दिल्ली को 1991 में केंद्र शासित क्षेत्र के तौर पर औपचारिक पहचान मिली. इसके बाद यहां विधान सभा मंत्री-परिषद का गठन हुआ. पहली बार दिल्ली में 1993 में चुनाव हुआ, जिसमें भाजपा ने जीत हासिल की और मदन लाल खुराना को दिल्ली का पहला मुख्यमंत्री बनाया. मदन लाल खुराना का जन्म 15 अक्टूबर 1936 को ल्याल्लपुर, पंजाब (वर्तमान फैसलाबाद, पाकिस्तान) में हुआ था. विभाजन के दौरान उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा और नई दिल्ली के कीर्ति नगर के शरणार्थी शिविर में रहे.

इसके बाद दिल्ली को BJP ने दूसरा मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के रूप में दिया, जिनका जन्म 15 मार्च 1943 को मुंडका गांव, जो दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित है में हुआ था. मुंडका गांव में पहले हरियाणा का प्रभाव था और आज भी यहां हरियाणवी बोली जाती है.

हरियाणा से थीं दिल्ली की पहली सीएम 
दिल्ली की तीसरी और पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को अंबाला छावनी, पंजाब (अब हरियाणा) में हुआ था. इसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित रहीं. शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को कपूरथला, पंजाब में हुआ था.

अरविंद केजरीवाल भी नहीं दिल्ली से 
अन्ना आंदोलन से उभरे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2013 में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. लेकिन 21 सितंबर 2024 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.अरविंद केजरीवाल का जन्म दिल्ली में नहीं, बल्कि 16 अगस्त 1968 को हिसार (हरियाणा) में हुआ था.

दिल्ली के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों में एक विशेष बात देखने को मिलती है कि अधिकतर मुख्यमंत्री दिल्ली से बाहर पैदा हुए थे, लेकिन उनकी राजनीतिक शुरुआत दिल्ली से ही हुई थी. हालांकि, इस मामले में एक अपवाद आतिशी हैं, जिनका जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता पंजाबी राजपूत परिवार से आते हैं. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी 152 दिन दिल्ली की सीएम रहीं.उन्होंने 2019 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह पंजाबी हिंदू परिवार से हैं और उनका लास्ट नेम सिंह है. 

ये भी पढ़ें- पहली कैबिनेट मीटिंग से पहले यमुना का आशीर्वाद लेने वासुदेव घाट जाएंगी CM रेखा गुप्ता

अब बात कर लेते हैं दिल्ली की वर्तमान सीएम रेखा गुप्ता का. 1993 से लेकर अब तक कार्यकाल के हिसाब से रेखा गुप्ता दिल्ली की 10वीं और व्यक्ति के तौर पर 7वीं सीएम हैं. इनका जन्म भी दिल्ली में नहीं हुआ. रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना में एक हिंदू-वैश्य परिवार में हुआ था.  इस प्रकार दिल्ली की राजनीति में अधिकतर नेता आसपास के प्रदेशों से आते हैं और यही बताता है कि इन प्रदेशों का दिल्ली की राजनीति पर प्रभाव रहा है.