Kurukshetra News: हरियाणा में भव्य स्तर पर मानाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव, इतने दिन रहेगा जलसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2619730

Kurukshetra News: हरियाणा में भव्य स्तर पर मानाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव, इतने दिन रहेगा जलसा

International Saraswati Mahotsav: हरियाणा में इस बार अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव गीता जयंती बहुत ही भव्य स्तर पर मनाया जाने वाला है. यहां जान लें किस दिन से शुरू होगा महोत्सव.

 

Kurukshetra News: हरियाणा में भव्य स्तर पर मानाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव, इतने दिन रहेगा जलसा

Haryana News: हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि 2025 में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव गीता जयंती की तर्ज पर बड़े और भव्य स्तर पर मनाया जाएगा. इस महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर किया जाएगा. महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आदिबद्री से करेंगे.

इस दिन हगा आयोजन
धूमन सिंह किरमच ने कहा कि इस महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति, शिल्प कला और पारंपरिक धरोहर का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार, इस साल अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव सात दिन का मनाया जाएगा. महोत्सव का मुख्य केंद्र पिहोवा होगा, जहां इस आयोजन को भव्यता के साथ मनाने की योजना है. इस महोत्सव के दौरान आदिबद्री से लेकर पिहोवा तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण होंगे.

ये भी पढ़ें- Delhi Accident: बुराड़ी में चार मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

इन लोगों को किा आमंत्रित 
किरमच ने यह भी बताया कि इस वर्ष महोत्सव में 100 से अधिक शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी पारंपरिक कला और शिल्प से दर्शकों को आकर्षित करेंगे. इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकार के 15 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे, जबकि 10 स्टॉल फूड कोर्ट के लिए होंगे. महोत्सव के आयोजन में 25 स्टॉल आयोजन समिति की अनुमति से लगाए जाएंगे, जिनमें हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है, बल्कि इसके जरिए राज्य की पर्यटन क्षमता को भी बढ़ाना है. महोत्सव के आयोजन से स्थानीय शिल्पकारों और कलाकारों को एक बड़ा मंच मिलेगा, जिससे उनकी कला को एक वैश्विक पहचान मिलेगी.