Rekha Gupta Husband: कौन हैं रेखा गुप्ता के पति और कैसे मिला उन्हें सियासी मुकाम?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2653372

Rekha Gupta Husband: कौन हैं रेखा गुप्ता के पति और कैसे मिला उन्हें सियासी मुकाम?

Rekha Gupta Net Worth: रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता व्यवसायी हैं. वे स्पेयर पार्ट्स और बीमा के कारोबार से जुड़े हैं और उनका एक कारोबार "निकुंज एंटरप्राइज" नाम से चलता है. मनीष गुप्ता ने हमेशा अपनी पत्नी रेखा गुप्ता का राजनीति में पूरा समर्थन किया है.

 

Rekha Gupta Husband: कौन हैं रेखा गुप्ता के पति और कैसे मिला उन्हें सियासी मुकाम?

Rekha Gupta Husband: दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है. बीजेपी ने पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया है. रेखा गुप्ता की यह उपलब्धि न केवल उनके राजनीतिक अनुभव का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक नई रणनीति के तहत उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बिठाया है. उनके चयन में महिला सशक्तिकरण, व्यापारी वर्ग का समर्थन और संगठन में वर्षों से की गई मेहनत को खास महत्व दिया गया.

छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री तक का सफर
रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ. 1994-95 में दौलत राम कॉलेज की सेक्रेटरी बनने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1995-96 में वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की सेक्रेटरी बनीं और फिर 1996-97 में DUSU की अध्यक्ष बनीं. इस दौरान उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल का परिचय दिया और युवाओं में अपनी लोकप्रियता बढ़ाई. इसके बाद वे 2003-04 में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की दिल्ली इकाई की सचिव बनीं और 2004-06 में भाजयुमो की राष्ट्रीय सचिव की भूमिका निभाई. 2007 में वे उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद बनीं और नगर निगम में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की सचिव के रूप में संगठन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने का काम किया. 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग से जीत दर्ज की और पहली बार विधायक बनते ही मुख्यमंत्री पद तक पहुंच गईं. यह उनकी संगठन के प्रति निष्ठा और मेहनत का ही परिणाम है कि पार्टी ने उन पर इतना बड़ा भरोसा जताया.

कौन है रेखा गुप्ता के पति 
रेखा गुप्ता के पति का नाम मनीष गुप्ता है. वे स्पेयर पार्ट्स और बीमा के कारोबार से जुड़े हैं और उनका एक व्यवसाय "निकुंज एंटरप्राइज" के नाम से चलता है. मनीष गुप्ता ने हमेशा अपनी पत्नी का राजनीति में समर्थन किया है. रेखा गुप्ता के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पति के पास 1,57,000 रुपये नकद हैं और उन्होंने बॉन्ड्स, डिबेंचर्स, एनपीएस और एलआईसी पॉलिसी में भी निवेश किया है. उनके दो बच्चे हैं बेटी हर्षिता और बेटा निकुंज. हर्षिता अपने पिता के व्यवसाय से जुड़ी हैं, जबकि निकुंज अभी पढ़ाई कर रहे हैं.

भाजपा की रणनीति और भविष्य की चुनौतियां
रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने दिल्ली में एक नई राजनीतिक सोच को आगे बढ़ाया है. महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ वैश्य समुदाय और व्यापारी वर्ग को भी साधने की रणनीति अपनाई गई है. उनकी अगुवाई में दिल्ली को किस दिशा में ले जाया जाएगा, यह देखने लायक होगा. दिल्ली की जनता अब नई सरकार से विकास और सुशासन की उम्मीद कर रही है.

ये भी पढ़िए-  Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony live: दिल्ली में आज रेखा गुप्ता लेंगी CM पद की शपथ, नए मंत्रिमंडल में ये बनेंगे मंत्री?