Haryana News: 'अखाड़ा' वेब सीरीज का दूसरा सीजन तैयार, खिलाड़ियों के जज्बे की कहानी जानें कब होगी रिलीज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2654781

Haryana News: 'अखाड़ा' वेब सीरीज का दूसरा सीजन तैयार, खिलाड़ियों के जज्बे की कहानी जानें कब होगी रिलीज

Haryanvi Film and Web Series Akhara: 'अखाड़ा' का दूसरा सीजन हरियाणा के उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा होगा, जो मुश्किल हालात में भी अपने सपनों को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. यह सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि हरियाणा के पहलवानों की मेहनत और जुनून की सच्ची दास्तान है.

 

Haryana News: 'अखाड़ा' वेब सीरीज का दूसरा सीजन तैयार, खिलाड़ियों के जज्बे की कहानी जानें कब होगी रिलीज

हरियाणा न्यूज: हरियाणा की मिट्टी से निकले पहलवानों की मेहनत, संघर्ष और जुनून की कहानियां हमेशा लोगों को प्रेरित करती रही हैं. यही वजह है कि खेल और खिलाड़ियों पर बनी कहानियां दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं. इस कड़ी में मशहूर लेखक और निर्देशक संजय संजू सैनी अपनी चर्चित वेब सीरीज 'अखाड़ा' का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं, जो जल्द ही स्टेज ऐप पर रिलीज होगी. इस सीरीज का पहला सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब दूसरा सीजन भी अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय के चलते सुर्खियों में है.

हरियाणा के पहलवानों की संघर्ष गाथा
'अखाड़ा' सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं, बल्कि हरियाणा के उन खिलाड़ियों की कहानी है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को पूरा किया. यह वेब सीरीज खेल जगत में मौजूद भेदभाव, सामाजिक असमानता और मेहनत की असली कीमत को दर्शाती है. इसमें संदीप गोयत, मेघा शर्मा, गीता सरोहा, मोहित नैन और रमेश मूर्ति भनवाला जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. लेखक संजय संजू सैनी का मानना है कि हरियाणवी सिनेमा तेजी से बदल रहा है और नई कहानियों को आधुनिक अंदाज में पेश करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं 'अखाड़ा' के जरिए हरियाणा के खिलाड़ियों की असली मेहनत और संघर्ष को दिखाने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि दर्शक इससे गहराई से जुड़ सकें.

पहले सीजन ने बनाई खास पहचान
'अखाड़ा' के पहले सीजन को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था. यह न सिर्फ हरियाणा बल्कि यूपी, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी खूब पसंद किया गया. इसकी मजबूत कहानी और सामाजिक संदेश ने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई. संजय संजू सैनी इससे पहले "रॉकी मेंटल" और "PBKK स्कैम" जैसी चर्चित कहानियों से अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने हमेशा यथार्थवादी लेखन और भावनात्मक गहराई के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है.

क्या खास होगा दूसरे सीजन में?
दूसरा सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक और प्रेरणादायक होने वाला है. इसमें हरियाणा के पहलवानों की संघर्ष यात्रा, अखाड़ों में उनकी कठिन ट्रेनिंग, समाज में मौजूद भेदभाव और उनके सपनों को पूरा करने की जिद को दिखाया जाएगा. इसके अलावा, इस सीजन में कई ऐसे मुद्दों को उठाया जाएगा, जो खेल जगत में आमतौर पर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. "अखाड़ा" का दूसरा सीजन हरियाणा के उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगा, जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हरियाणा की मिट्टी से निकले पहलवानों की सच्ची जिद और जुनून की गाथा है.

ये भी पढ़िए- रेखा गुप्ता के शपथ समारोह में नहीं दिखी NDA की एकजुटता... नीतीश समेत ये रहे गायब