Haryana News: झज्जर में किसान और उसकी पत्नी से पुलिस ने की धक्का-मुक्की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2631388

Haryana News: झज्जर में किसान और उसकी पत्नी से पुलिस ने की धक्का-मुक्की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एनसीआर क्षेत्र में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन तारों की मुआवजा बढ़ोतरी को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

Haryana News: झज्जर में किसान और उसकी पत्नी से पुलिस ने की धक्का-मुक्की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Jhajjar News: एनसीआर क्षेत्र में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन तारों की मुआवजा बढ़ोतरी को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. राजस्थान से झज्जर होकर दिल्ली के नरेला जाने वाली हाईटेंशन लाईन के मार्किट रेट से मुआवजा दिए जाने के मामले को लेकर जहां झज्जर लघु सचिवालय में किसानों ने पक्का मोर्चा लगाकर अपना धरना शुरू कर रखा है. वहीं झज्जर के ही एक गांव में इसी एचटी लाईन बिछाने के कार्य के दौरान एक किसान के साथ पुलिस द्वारा की गई धक्का मुक्की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो बीती 26 जनवरी का बताया जाता है. उस दौरान गांव खरहर में पुलिस पहरे में हाईटेंशन लाईन बिछाने का काम किया जा रहा था. वहीं, अशोक नामक एक 62 साल का किसान निर्धारित मुआवजा न मिलने की वजह से विरोध कर रहा था. किसान के इस विरोध में उसकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे. आरोप है कि किसान के उसी विरोध के दौरान हीं वहां पर मौजूद पुलिस ने उसके साथ धक्का मुक्की की.

ये भी पढ़ें: Noida Airport: अप्रैल में इस दिन से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट, PM मोदी उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

वायरल वीडियो में पुलिस का एक कर्मचारी किसान को साफ रूप से धक्के मारते हुए दिखाई दे रहा है. हांलाकि किसान अशोक पुलिस की कार्रवाई का भी विरोध कर रहा है. मगर वायरल वीडियो में उसकी सुनवाई होती दिखाई नहीं दे रही है. एक वीडियो में किसान अशोक की पत्नी के साथ भी पुलिस धक्का मुक्की करती हुई दिखाई दे रही है. अपने साथ हुई पुलिस की धक्का-मुक्की की आपबीती किसान ने झज्जर में मीडिया के सामने बताई.

किसान कहा कि इस हाईटेंशन लाईन का निर्धारित मुआवजा न मिलने की वजह से किसान विरोध कर रहे हैं. उसी के चलते वह भी अपने परिवार के साथ अपने खेत से जा रही हाईटेंशन लाईन का विरोध करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसके साथ धींगा मस्ती करते हुए बुरी तरह स धक्का मुक्की की. उसकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. इतना हीं नहीं आरोपी पुलिस कर्मचारी ने उसके बेटे को भी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. किसान अशोक अपने बेटे सागर के साथ यहां झज्जर लघु सचिवालय में हाईटेंशन लाईन के विरोध में धरने पर बैठा हुआ है. यहां किसानों ने पक्का मोर्चा लगाकर अपना धरना जारी रखा है.

Input: सुमित कुमार