Haryana News: हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP की पूरी कैबिनेट जेल में पड़ी थी. ऐसे में उन्हें हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है.
Trending Photos
Sirsa News: हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सिरसा नगर परिषद में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता पर प्रतिक्रिया दी है. बेदी ने कहा कि वह सुशील गुप्ता को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते और दिल्ली में AAP की पूरी कैबिनेट जेल में पड़ी थी. ऐसे में उन्हें हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है.
कांग्रेस के दावों पर भी पलटवार
कृष्ण बेदी ने कांग्रेस द्वारा सिरसा नगर परिषद चुनाव में जीत का दावा करने पर कहा कि कांग्रेस जब चाहे, जीत के दावे करती रहे, लेकिन जब चुनाव होंगे तो असली जीत BJP की होगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा लोकहित पार्टी मिलकर सिरसा नगर परिषद और अन्य निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेंगे. मंत्री कृष्ण बेदी ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी अपने नगर निकाय चुनाव के लिए 24 फरवरी को रोहतक में अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार सिरसा नगर परिषद चुनाव में विजय प्राप्त करेगी और शहर में विकास की नई लहर लाएगी.
ये भी पढ़ें- टोल प्लाजा पर हंगामा, युवकों ने 100 गाड़ियों को निकलवाया फ्री
हरियाणा लोकहित पार्टी ने की अपील
सिरसा पहुंचे हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने भी आम जनता से अपील की कि वे सिरसा के विकास के लिए सरकार का साथ दें और भाजपा के पार्षदों और अध्यक्ष को जिताने में सहयोग करें. कृष्ण बेदी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन पर भी बात की और कहा कि दिल्ली में पिछले 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और इसमें हरियाणा की बेटी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि हरियाणा में भी भाजपा आगामी चुनावों में जीत हासिल करेगी. इस दौरान कृष्ण बेदी और गोपाल कांडा सिरसा में BJP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वीर शांति स्वरूप के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
Input- VIJay Kumar