Haryana News: जेपी दलाल ने हुड्डा को BJP में शामिल होने का दिया निमंत्रण, फसलों के मुआवजे पर जताई चिंता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2656613

Haryana News: जेपी दलाल ने हुड्डा को BJP में शामिल होने का दिया निमंत्रण, फसलों के मुआवजे पर जताई चिंता

Haryana News: एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को BJP में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. साथ ही जेपी दलाल ने हरियाणा में पिछले साल बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे में हुए बड़ी कटौती पर भी चिंता जताई.

Haryana News: जेपी दलाल ने हुड्डा को BJP में शामिल होने का दिया निमंत्रण, फसलों के मुआवजे पर जताई चिंता

Bhiwani News: भिवानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने हुड्डा के BJP के केंद्रीय नेतृत्व से पुराने रिश्तों का हवाला देते हुए कहा कि यदि हुड्डा प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहते हैं तो भाजपा में शामिल होकर उनका योगदान अधिक प्रभावी हो सकता है. इस निमंत्रण ने हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है और अब सभी की नजरें कांग्रेस और हुड्डा गुट की प्रतिक्रिया पर हैं.

कांग्रेस होगी जीरो पर आउट 
जेपी दलाल भिवानी के बवानीखेड़ा कस्बे में नगर पालिका चुनावों के प्रभारी बनाए गए हैं. वह BJP के उम्मीदवार सुंदर अत्री के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग अब कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे दिल्ली चुनावों में कांग्रेस जीरो पर आउट हुई थी. वैसे ही हरियाणा के निकाय चुनावों में भी ऐसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- DDA केवल फ्लैट ही नहीं देता,पलाश प्रोग्राम भी करता है होस्ट,आइए और महसूस कीजिए सुकून

बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे में हुए बड़ी कटौती
पूर्व मंत्री ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को लेकर कहा कि उनका भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से पुराना संबंध है. अगर वे प्रदेश के विकास की दिशा में कुछ करना चाहते हैं, तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए. दलाल ने यहां तक कहा कि अगर हुड्डा भाजपा में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत करेंगे. साथ ही जेपी दलाल ने हरियाणा में पिछले साल बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे में हुए बड़ी कटौती पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा नुकसान के आधार पर ही मिलना चाहिए, लेकिन इस बार सरकार ने मुआवजे में 90 प्रतिशत की कटौती कर दी है. जो एक बड़ा कदम है. दलाल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे सीएम से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगे.

Input- NAVEEN SHARMA