Haryana News: रोहतक में सवेरे-सवेरे मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2654971

Haryana News: रोहतक में सवेरे-सवेरे मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल

Haryana Crime: शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास बाइक सवार बदमाश अनाजमंडी के पास सुनारियां जेल रोड से आ रहे थे. इसी दौरान सीआईए 1 को सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी.

 

Haryana News: रोहतक में सवेरे-सवेरे मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार सुबह का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह घटना अनाजमंडी के पास जेल रोड पर हुई, जहां दो बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश में पुलिस को गोलियों का सामना करना पड़ा. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा गिरकर घायल हो गया.

कैसे हुई मुठभेड़?
शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस की सीआईए-1 टीम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक बाइक पर सुनारिया जेल रोड की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरा सड़क पर बाइक से गिर गया. इसके बाद पुलिस ने तेजी से दोनों को काबू में कर लिया और उन्हें इलाज के लिए पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया.

कौन हैं ये बदमाश?
सीआईए-1 के जांच अधिकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों की पहचान नवीन और नीरज के रूप में हुई है, जो रोहतक के ही रहने वाले हैं. पुलिस को शक है कि वे किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि वे इस इलाके में इतनी सुबह क्या कर रहे थे और उनके पास हथियार कहां से आए.

पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा अपराध टला
इस पूरी घटना में पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी वारदात होने से पहले ही उसे रोक लिया. मुठभेड़ के दौरान किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई, जो कि एक राहत की बात है. पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि वे पहले भी किसी अपराध में शामिल रहे हैं या नहीं.

इलाके में दहशत, लेकिन पुलिस पर भरोसा
इस मुठभेड़ के बाद इलाके में हलचल मच गई. आसपास के लोग सुबह-सुबह गोलियों की आवाज़ से घबरा गए, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता सराहनीय है. इस घटना से साफ है कि रोहतक पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब सभी की नजरें इस पर होंगी कि पुलिस की पूछताछ में क्या खुलासे होते हैं और क्या बदमाशों के पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ है.

इनपुट- राज टाकिया

ये भी पढ़िए- पीएम मोदी ने जिस विधायक के छुए थे तीन बार पैर, उसे रेखा कैबिनेट में नहीं मिली जगह